May 26, 2023
BY: अवनि बागरोलाचेहरे के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग काफी अच्छा उपाय हो सकता है, आप घर पर भी वैक्सिंग करके बाल निकाल सकते हैं।
Credit: Shutterstock
घर पर ही आप छोटी मोटी चीज़ो का उपयोग कर शानदार होममेड वैक्स बना सकते हैं, जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही इसके रिजल्ट्स भी अच्छे होते हैं।
Credit: Shutterstock
ईजी हेयर रिमूवल के लिए चॉकलेट वैक्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोको पाउडर, शक्कर, नींबू का रस, ग्लिसरिन और पानी चाहिए होगा।
Credit: Shutterstock
नींबू वाली असरदार वैक्स बनाने के लिए आपको शक्कर, शहद और नींबू लेना है। इससे चेहरा भी चमक जाएगा और बाल भी निकल जाएंगे।
Credit: Shutterstock
शक्कर, नींबू और पानी से मिलकर बनी वैक्स भी चेहरे के बाल निकालने में असरदार होती है। मात्र 8-10 मिनट में आप वैक्स बनाकर यूज कर सकते हैं।
Credit: Shutterstock
शक्कर, पानी के साथ विनेगर डालकर भी वैक्स बनाई जा सकती है। इस DIY होममेड वैक्स से आपके चेहरे को बहुत लाभ होंगे।
Credit: Shutterstock
शक्कर, शहद और पानी का वैक्स न ज्यादा चिपचिपा होता है न ये स्किन ड्राई करता है। इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोग चेहरे के बाल निकालने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
Credit: Shutterstock
एलोवेरा का इस्तेमाल कर भी आप फेशियल वैक्स बना सकते हैं, इसमें आपको एलोवेरा के साथ जिलेटिन, दूध मिलाना होगा।
Credit: Shutterstock
चेहरे पर आप वैक्स लगाके स्ट्रिप से बाल हटा सकते हैं। साथ ही एक कटोरी में नींबू और शक्कर मिक्स करके भी, गोल गोल घुमाकर धोने से बाल साफ होते हैं।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स