मेधा चावला
May 10, 2023
स्कूल, ऑफिस के लंच बॉक्स से कुछ समय बाद गंदी महक आने लगती है जिससे अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है। देखें कैसे दूर कर सकते हैं ये बैड स्मेल।
Credit: iStock
इस महक को दूर करने के लिए लंच बॉक्स को धोने के बाद बंद करने की बजाय खुला रखकर सुखाएं। इसमें खाना रखने के बाद ही बंद करें।
Credit: iStock
एक बड़े बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसमें टिफिन भिगोकर रख दें। आधे घंटे बाद निकालकर रुटीन की तरह वॉश करें।
Credit: iStock
सिरके और पानी बराबर मात्रा में लें और डिब्बे में डाल कर ढक्कन बंद कर दें। फिर बाद में डिश वॉश साबुन और पानी से धो लें।
Credit: iStock
टिफिन में अखबार रखने से ये उसकी बदबू को सोख लेगा। रात भर के लिए इसे रखना मदद करेगा।
Credit: iStock
लंच बॉक्स की बदबू दूर करने में कॉफी पाउडर भी कारगर है। इसे धुले टिफिन में रगड़ें और कुछ देर के लिए बंद करके छोड़ दें।
Credit: iStock
लंच बॉक्स को धोने के बाद धूप में सुखाएं। इससे भी बैड स्मेल दूर करने में मदद मिलती है।
Credit: iStock
कच्चे आलू के टुकड़ों पर थोड़ा नमक लगाएं और इनको लंच बॉक्स में अच्छे से रगड़ें। अंदर व बाहर - दोनों जगह लगाकर 20 मिनट के लिए रख दें। फिर रुटीन तरीके से सफाई कर दें।
Credit: iStock
नींबू का रस निकालने के बाद जो छिलका बचता है, उसको थोड़े पानी में उबाल लें। इस पानी को टिफिन बॉक्स में डालकर आधे घंटे के लिए बंद कर लें। इससे गंदी महक चली जाएगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स