दूध में मोटी मलाई जमाने के लिए अपनाएं ये देसी टिप्स, 1 लीटर में निकलेगा पाव भर घी

रितु राज

Jan 31, 2024

दूध के ऊपरी हिस्से पर जमती है मलाई

ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि दूध के ऊपरी हिस्से पर जमने वाले भाग को मलाई कहते हैं।

Credit: Instagram/istock

मलाई से निकाली जाती है घी

अमुमन भारतीय घरों में महीने भर मलाई इकठ्ठा की जाती है फिर उससे घी निकाली जाती है।

Credit: Instagram/istock

फुल क्रीम दूध

अच्छी मलाई फुल क्रीम दूध की जमती है। लेकिन कई बार दूध पर मोटी मलाई नहीं जम पाती है जिससे घी भी कम निकलती है।

Credit: Instagram/istock

मलाई जमाने के आसान टिप्स

ऐसे में आज हम आपको दूध गर्म करने से लेकर मलाई जमाने की पूरी विधी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Instagram/istock

स्टेप 1

मोटी मलाई जमाने के लिए फुल क्रीम मिल्क का इस्तेमाल करें। दूध को किसी पतीले या फिर मिट्टी के बर्तन में डालें। इसमें पानी ना मिलाएं।

Credit: Instagram/istock

स्टेप 2

दूध को अब धिमी आंच में गर्म करने के लिए छोड़ दें। इस बात का ध्यान रखें कि दूध में उबाल ना आए, नहीं तो मोटी मलाई नहीं बनेगी।

Credit: Instagram/istock

स्टेप 3

जब दूध अच्छे से पक जाए तो दूध को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर इसे बिना हिलाए-डुलाए ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।

Credit: Instagram/istock

स्टेप 4

3-4 घंटे के बाद फ्रिज से बाहर दूध निकाल लें और उसके ऊपरी परत में जमी हुई मलाई को चम्मच या कलछी की मदद से निकाल लें।

Credit: Instagram/istock

स्टेप 5

अब इस मलाई को मिट्टी या स्टील के बर्तन में इस तरह से स्टोर करें और मथने के एक रात पहले फ्रिज से बाहर निकालकर रखें और दूसरे दिन मथकर मलाई से घी निकालें।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें