घर पर ऐसे बनता है बाजार जैसा गाढ़ा रूह अफजा, जानें ठंडा Rooh Afza की Easy Recipe
Srishti
Apr 15, 2025
रूह अफजा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी और चीनी डालें।
Credit: canva
चीनी को पानी में पिघलाकर ऊपर से नींबू सट (citric acid) मिलाएं।
Credit: canva
अगर आपको नींबू सट नहीं मिलता है तो आप इसकी जगह नींबू का रस भी डाल सकते हैं।
Credit: canva
अब ऊपर से नमक डाल दें और मिक्स करें और 6 मिनट तक उबालें।
Credit: canva
You may also like
खानदानी घर की बहुओं के गले में हमेशा लटक...
मिनटों में साफ होंगे दीवारों से पेंसिल ...
अब 6 मिनट के बाद ऊपर से एकदम उबलता हुआ 1 कप पानी डालें।
Credit: canva
अब इसके बाद इसी में गुलाब जल और वाइट रोज एसेंस डालें।
Credit: canva
आखिर में लाल रंग का फूड कलर और चीनी डालकर उबाले लें।
Credit: canva
रूह अफजा तैयार है। आप इसको शीशे की बोतल में स्टोर कर सकते हैं।
Credit: canva
बस अब इसे 3 से 4 घंटे तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: खानदानी घर की बहुओं के गले में हमेशा लटकती है ऐसी कंठी, देखें GOLD KANTHI MALA के डिजाइन्स
ऐसी और स्टोरीज देखें