Dec 11, 2023
ऐसे कई तेल हैं जिन्हें चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा खुरदुरी नहीं रहती, डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, टैनिंग और दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरा खूबसूरत नजर आने लगता है।
Credit: canva
ऐसा ही एक आयुर्वेदिक तेल है कुंकुमादि तेल, जो त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है।
Credit: canva
कुंकुमादि तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की अशुद्धियों और फोड़े-फुंसियों से भी निजात दिलाते हैं।
Credit: canva
कुंकुमादि तेल बनाने के लिए एक ग्राम कुंकुमा यानी केसर, एक चम्मच चंदन, दूध, मुलेठी, आधा चम्मच खस, बादाम का तेल और आधा कप तिल का तेल ले लें।
Credit: canva
इस तेल बनाने के लिए सबसे पहले केसर के छल्ले अलग कर लें। इसके बाद एक चम्मच दूध को गर्म करें और उसमें केसर मिलाकर 15-20 मिनट रखें।
Credit: canva
तेल का बेस बनाने के लिए बादाम के तेल और तिल के तेल को किसी बर्तन में मिलाकर डबल बॉयलिंग मेथड से गर्म कर सकते हैं।
Credit: canva
इसके बाद सभी सूखे मसालों को साथ मिलाएं और पीसकर पेस्ट बना लें। फिर गर्म हुए तेल में ये पेस्ट और केसर का मिश्रण डालकर कम आंच पर पकाएं।
Credit: canva
पकने के बाद तेल के ठंडा होने का इंतजार करें और फिर इसे मलमल के कपड़े से छान लें। बस इस्तेमाल के लिए तैयार है आपका कुंकुमादि तेल।
Credit: canva
रोजाना रात में इस कुंकुमादि तेल को चेहरे पर लगाकर सोने पर त्वचा निखरने में अच्छा असर नजर आता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!