आंखें लगेंगी हिरनी जैसी, सिर्फ दो बादाम से घर पर ऐसे बनाएं काजल

Srishti

May 29, 2024

कैमिकल वाले काजल

आज के समय में ज्यादातर लोग बाजार में मिलनेवाले काजल का उपयोग करते हैं।

Credit: canva

गुलजार शायरी

पहले के जमाने में

लेकिन पहले के समय में लोग खुद से काजल बनाया करते थे, जो हमारी आंखों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी होते थे।

Credit: canva

शनि की अप्रिय राशियां

आसान तरीका

हालांकि, आप चाहें तो आज भी घर पर काजल बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर काजल बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं।

Credit: canva

कम भीड़ वाले हिल स्टेशंस

सामग्री

घर पर काजल बनाने के लिए आपको 1 दीपक, सरसों का तेल, 2 बादाम, रूई की बत्ती और एक थाली चाहिए।

Credit: canva

सरसों का तेल

सबसे पहले आपको एक दीपक में सरसों का तेल डालना है और इसमें 2 बादाम भी डालना है।

Credit: canva

दीपक ढक लें

अब दीपक में बत्ती डालें और इसे जला दें। फिर आसपास में दो कटोरी रखकर एक प्लेट की मदद से दीपक को ढक लें और कुछ देर वैसे ही छोड़ दें।

Credit: canva

प्लेट में कालिख

जैसे-जैसे ही बादाम जलेगा है, प्लेट पर कालिख जमा होना शुरू हो जाएगी।

Credit: canva

डिब्बी में डालें

थोड़ी देर बाद प्लेट को स्लाइड करें और एक चम्मच की मदद से काजल को किसी साफ डिब्बी में निकाल लें।

Credit: canva

बादाम का तेल

अब इस कालिख में एक बूंद बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। बादाम में मौजूद विटामिन ई आंखों के लिए अच्छा होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी की छुट्टी में बच्चे को सिखाएं ये 3 बातें, सारे एग्जाम में आएंगे अच्छे नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें