Dec 10, 2023

मिनटों में कुकर में निकालें घी, नहीं होगी घंटों किचन में खड़े रहने की जरूरत

Ritu Raj

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

घी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने से लेकर जोड़ों के दर्द से आराम दिलाने तक में घी बेहद फायदेमंद है।

Credit: iStock

घी का इस्तेमाल

पराठा, सब्जी, तड़का समेत कई चीजों में घी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली घी में काफी मिलावट रहती है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।

Credit: iStock

घी निकालने के आसान टिप्स

ऐसे में कुछ लोग घर पर ही घी निकालना पसंद करते हैं। लेकिन इसमें काफी समय लगता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में घी निकाल सकती हैं।

Credit: iStock

प्रेशर कुकर में ऐसे निकालें घी

सबसे पहले आपने फ्रिज में जितना भी मलाई इकट्ठा किया है उसे कुछ देर रूम टेम्‍परेचर में रखें।

Credit: iStock

कुकर में डालें मलाई

आधे घंटे बाद मलाई को प्रेशर कुकर में डाल लें और अच्‍छी तरह फैला लें। अब इसमें आधा कप पानी डालें और गैस ऑन करें।

Credit: iStock

लगाएं सीटी

प्रेशर कुकर का ढक्‍कन लगाएं और हाई फ्लेम पर दो सीटी लगाएं।

Credit: iStock

मीडियल फ्लेम पर पकाएं

जब सीटी निकल जाए तो प्रेशर कुकर को खोलें और ढक्‍कन हटाकर आप इसे मीडियल फ्लेम पर रखें

Credit: iStock

मीठा सोडा डालें

जब मलाई फटने जैसा लगने लगे इसमें चुटकी भर मीठा सोडा डालें और अच्‍छी तरह चम्‍मच से हिलाकर मिला लें।

Credit: iStock

घी बनकर तैयार

जब आपको दिखे कि घी का रंग सुनहरा हो गया है तो गैस को बंद कर दें। कुकर में दानेदार घी बनकर तैयार है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये खास फल है सीएम योगी का फेवरेट, ब्रेकफास्ट में खाते हैं रोज

ऐसी और स्टोरीज देखें