बिना मिक्सी-जूसर के कैसे निकालें गाजर का जूस? जाने घर पर 2 मिनट में जूस बनाने की आसान विधि

Srishti

Jan 09, 2025

​गाजर का जूस​

सर्दियों में गाजर का जूस काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए है जो आंखों के लिए अच्छा है।

Credit: canva

Easy Breakfast Recipes

​आसान तरीका​

अगर आपके पास जूसर या मिक्सर नहीं है और आप घर पर गाजर का जूस बनाना चाहते हैं तो हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं।

Credit: canva

​छोटे-छोटे टुकड़े​

गाजर का जूस निकालने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर और छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

Credit: canva

​पीस लें​

इन टुकड़ों को मिक्सर में डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें।

Credit: canva

You may also like

उल्टे पैर भागेंगे घर में छिपे सारे कॉकरो...
फिल्मी लुक के लिए घर पर करें ऐसा गजब मेक...

​मलमल का कपड़ा​

अब एक पतला मलमल का कपड़ा या महीन छलनी लें और पिसे हुए मिश्रण को इसमें डालें और दबाव डालकर रस निकाल लें।

Credit: canva

​ग्रेटर और साफ कपड़ा​

यदि आपके पास मिक्सर भी नहीं है, तो ग्रेटर और एक साफ कपड़ा आपका काम कर देंगे।

Credit: canva

​कद्दूकस कर लें​

इसके लिए गाजर को धोकर और छीलकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।

Credit: canva

​पतले कपड़े​

अब कद्दूकस की हुई गाजर को एक पतले कपड़े में डालें।

Credit: canva

​कसकर मरोड़ें​

कपड़े को कसकर मरोड़ें ताकि गाजर का सारा रस निकल जाए। जूस को छान लें और पीने के लिए तैयार करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उल्टे पैर भागेंगे घर में छिपे सारे कॉकरोच, इन घरेलू नुस्खे से होगा Cockroach का सफाया

ऐसी और स्टोरीज देखें