Jan 1, 2024

Glowing Skin के लिए इन चीजों से बनाएं नेचुरल ब्लीच, बिना पैसे खर्च किए चेहरे पर आएगा निखार

Srishti

बेदाग त्वचा

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग और ग्लोइंग हो, जिसके लिए महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और पार्लर पर भी हजारों रूपए खर्च कर देती हैं।

Credit: canva

Savitribai Phule Motivational Quotes

केमिकल ब्लीच

वहीं कई बार स्किन को क्लीन करने के लिए लोग फेस पर ब्लीच लगाते हैं, लेकिन ये केमिकल वाली ब्लीच सबको सूट नहीं करती है जिसके चलते कई बार लोगों के फेस पर दानें या फिर रैशेज हो जाते हैं।

Credit: canva

नेचुरल ब्लीच

ऐसे में आप घरेलू और नेचुरल चीजों से ब्लीच कर सकते हैं। घर पर नेचुरल चीजों से बने होने की वजह से ये आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहु्चांते हैं साथ ही ये स्किन को ग्लोइंग भी बनाने में मदद करते हैं।

Credit: canva

ब्लीच बनाने का तरीका

आप भी ब्लीच लगाते हैं तो यहां हम घर में केमिकल फ्री ब्लीच बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपका चेहरा बेदाग होगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा।

Credit: canva

​नींबू और शहद ​

नींबू और शहद नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है। इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद में 1 नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और फेस पर लगभग 15-20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Credit: canva

​मसूर दाल​

इसके अलावा होममेड ब्लीच बनाने के लिए मसूर दाल को रात भर के लिए भिगोकर रख दें और सुबह इसको पीसकर पेस्ट बना लें।

Credit: canva

कच्चा दूध

मसूर दाल के इस पेस्ट में 3 चम्मच कच्चा दूध डालकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धोलें।

Credit: canva

कद्दूकस किया आलू

एक तीसरा नेचुरल ब्लीच बनाने का तरीका है कि आलू को कद्दूकस कर लें और इसमें गुलाब जल, नींबू का रस ( ऑयली स्किन के लिए), शहद ( ड्राई स्किन के लिए) मिला लें।

Credit: canva

चेहरा धोना

अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं और सूख जाने पर सादे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: न्यू ईयर पार्टी के बाद देवदास और 'चुन्नी बाबू' का भी हैंगओवर उतार देंगे ये जबरदस्त तरीके

Find out More