Oct 24, 2023

अंदर करनी है लटकती तोंद, इस सफेद चीज से बना कर खाएं ये खास चीजें

मेधा चावला

पोषण का भंडार

पनीर में बहुत से न्यूट्रिएंट्स होते हैं। कैल्शियम, प्रोटीन का ये भंडार है। तभी इसे डाइट में नियमित खाने की सलाह दी जाती है।

Credit: iStock

वेट लॉस

पनीर को अगर सही तरीके से खाया जाए तो ये वजन कम करने में भी सहायक है। आप ये व्यंजन अपनी वेट लॉस जर्नी में खा सकते हैं।

Credit: iStock

पनीर सलाद

अपने रेगुलर सलाद में ताजे पनीर को काटकर शामिल करें। इसमें लो कैलोरी वाली ड्रेसिंग भी यूज कर सकते हैं।

Credit: iStock

पनीर फ्राई

नहीं तला पनीर नहीं खाना है। हेल्दी सब्जियों के साथ पनीर को कम तेल में हल्का सा फ्राई करें।

Credit: iStock

पनीर टिक्का

कम तेल में पनीर को मैरिनेट करें और हल्की आंच पर अच्छे से सेंकें। हरी चटनी के साथ खाएं। ये हेल्दी और पेट भरने वाला मील है।

Credit: iStock

पालक पनीर

अगर आप कम तेल में तड़के के साथ पालक पनीर को बनाते हैं तो ये लो कैलोरी फूड आपकी वेट लॉस में मदद करेगा।

Credit: iStock

पनीर रैप

मैदे की जगह मल्टीग्रेन रोटी का पनीर रैप बनाएं। फिलिंग में पनीर के साथ कई सब्जियां रखें। हेल्दी मील रेडी है।

Credit: iStock

पनीर पालक सैंडविच

मल्टीग्रेन ब्रेड के साथ पनीर और पालक की फिलिंग का सैंडविच बनाएं। इसे हरी चटनी संग एंजॉय करें।

Credit: iStock

पनीर सूप

मिक्स वेजिटेबल सूप में पनीर क्यूब्स डालकर खाएं। हेल्दी और फिलिंग फूड रेडी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समधन संग ऐसा रवैया रखती हैं नीता अंबानी, बिटिया के ससुराल में धाक देख होंगे दीवाने

ऐसी और स्टोरीज देखें