गर्मी में भी जंगल की तरह हरा-भरा रहेगा करी पत्ता, आजमाएं ये उपाय

Jun 13, 2023

By: मेधा चावला

खाने का हिस्सा

करी पत्ते को कई तरह के व्यंजनों में डाला जाता है। इससे दाल और ग्रेवी वाली सब्जियों का स्वाद बढ़ता है।

Credit: iStock

गर्मी में सूखता है

करी पत्ता यानी मीठी नीम अक्सर गर्म मौसम में सूख जाती है। लेकिन कुछ तरीकों से इसे जंगल के पेड़ पौधों की तरह ही हरा भरा हो जाएगा।

Credit: iStock

कटाई करें

करी पत्ते की कटाई गर्मी आने से पहले कर लें। इस पर आए फूल आदि छांट देने से करी पत्ते का पौधा तेजी से बढ़ता है।

Credit: iStock

छाछ का प्रयोग

मीठी नीम की जड़ में छाछ डालने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। इससे पौधे को इंफेक्शन से भी बचाया जा सकता है।

Credit: iStock

एप्सम साल्ट

इस साल्ट के प्रयोग से भी करी पत्ता हरा भरा रखा जा सकता है। इस पानी के घोल को पत्तियों पर छिड़कने से कीड़ों से भी बचाव होता है।

Credit: iStock

केले की खाद

केले के छिलके में पोटैशियम भरपूर होता है। इसकी खाद पौधे की मिट्टी में मिलाने से ये तेजी से बढ़ता है।

Credit: iStock

चाय पत्ती की खाद

बेकार चायपत्ती को फेंकने की बजाय इसको पौधे में मिला लें। लेकिन ये चायपत्ती अच्छे तरीके से पानी से धो लें ताकि इसमें से चीनी हट जाए।

Credit: iStock

चावल का पानी

चावल को धोने और भिगोकर रखे गए पानी से बहुत सारे पोषक तत्व घुल जाते हैं। ये पानी कई पौधों के लिए बेहतरीन खाद बनता है।

Credit: iStock

अंडे का छिलका

इसमें मौजूद कैल्शियम भी पौधों की ग्रोथ में बहुत फायदेमंद होता है। 15 दिन में एक बार अंडे के छिलकों का चूर्ण बनाकर मिट्टी में डालें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Maliaka Arora या Madhuri Dixit, किसके साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स हैं शानदार?

ऐसी और स्टोरीज देखें