Sep 12, 2023
बदलें भिंडी को फ्रिज में रखने का तरीका, 15 दिन तक रहेगी एकदम ताजा
मेधा चावलासही तरीके से सब्जियां स्टोर न करने पर ये जल्दी खराब हो जाती हैं।
भिंडी को अगर सही तरीके से न रखा जाए तो ये या तो सूख जाती है या चिपचिपी हो जाती है।
भिंडी को लंबे समय तक ताजा और हरा रखने के लिए यहां कुछ तरीके जान सकते हैं।
कोशिश करें कि देसी और छोटे आकार की भिंडी खरीदें। ये ताजी और नरम होनी चाहिए।
भिंडी को सूखे कपड़े में लपेट कर किसी एयरटाइट कंटेनर में रखें। नमी से ये खराब हो सकती हैं।
भिंडी को पॉलिथीन या सब्जी के थैले में भरकर फ्रिज में रखें। इसके बिना सब्जी सूख सकती है।
भिंडी को सब्जी की टोकरी में रखना हो तो अखबार या कागज बिछा कर ही इसे स्टोर करें।
नमीयुक्त सब्जी या फल के साथ भिंडी को फ्रिज में न रखें।
इन तरीकों से भिंडी को कुछ दिनों तक ताजा रखा जा सकता है।
Thanks For Reading!
Next: बेहद दिलचस्प है ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी, जानें पूरी कहानी
Find out More