Sep 12, 2023

बदलें भिंडी को फ्रिज में रखने का तरीका, 15 दिन तक रहेगी एकदम ताजा

मेधा चावला

सही तरीके से सब्जियां स्टोर न करने पर ये जल्दी खराब हो जाती हैं।

Credit: canva

भिंडी को अगर सही तरीके से न रखा जाए तो ये या तो सूख जाती है या चिपचिपी हो जाती है।

Credit: canva

भिंडी को लंबे समय तक ताजा और हरा रखने के लिए यहां कुछ तरीके जान सकते हैं।

Credit: canva

कोशिश करें कि देसी और छोटे आकार की भिंडी खरीदें। ये ताजी और नरम होनी चाहिए।

Credit: canva

भिंडी को सूखे कपड़े में लपेट कर किसी एयरटाइट कंटेनर में रखें। नमी से ये खराब हो सकती हैं।

Credit: canva

भिंडी को पॉलिथीन या सब्जी के थैले में भरकर फ्रिज में रखें। इसके बिना सब्जी सूख सकती है।

Credit: canva

भिंडी को सब्जी की टोकरी में रखना हो तो अखबार या कागज बिछा कर ही इसे स्टोर करें।

Credit: canva

नमीयुक्त सब्जी या फल के साथ भिंडी को फ्रिज में न रखें।

Credit: canva

इन तरीकों से भिंडी को कुछ दिनों तक ताजा रखा जा सकता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बेहद दिलचस्प है ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी, जानें पूरी कहानी

Find out More