Sep 19, 2023

सूखने लगा है घर में लगा मनी प्लांट, इस तरह करें देखभाल, हमेशा रहेगा हरा-भरा

रितु राज

मनी प्लांट

ज्यादातर लोग मनी प्लांट को घर और ऑफिस में लगाना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

सही देखभाल

लेकिन इसकी सही दखभाल ना करने की वजह से ये पौधा सूख और सड़ भी जाता है।

Credit: iStock

देखरेख का सही तरीका

ऐसे में जरूरी है कि मनी प्लांट की देखरेख सही तरीके से की जाए।

Credit: iStock

मनी प्लांट की देखभाल के लिए टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने घर में लगे मनी प्लांट को सूखने या सड़ने से बचा सकते हैं।

Credit: iStock

सूखने-सड़ने से ऐसे बचाएं

कई लोग मनी प्‍लांट को गार्डन में लगाते हैं। लेकिन तेज धूप की वजह से पौधा सूखने लग जाता है और इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं या पीली पड़ने लगती हैं।

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

ऐसे में मनी प्लांट को सूखने या सड़ने से बचाने के लिए शेड वाली जगह पर रखें। जिससे हद से ज्यादा धूप या पानी से इसको बचाया जा सके।

Credit: iStock

पानी जरूर बदलें

कुछ लोग डेकोरेशन के लिए घर के अंदर मनी प्लांट लगाते हैं जिसके लिए कांच की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका पानी नहीं बदलते जिससे पौधा सूख या सड़ जाता है। ऐसे में मनी प्लांट का पानी जरूर बदलें।

Credit: iStock

कटिंग करना जरूरी

घर में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए मनी प्लांट की कटिंग भी काफी जरूरी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ससुर जी की लाडली हैं ईशा, देखें मुकेश अंबानी के समधी की शानदार पिक्स

Find out More