Oct 16, 2023

इस देसी नुस्खे से भगाएं घर से चीटियां, दोबारा नहीं मचाएंगी आतंक

मेधा चावला

घर में चींटियां निकलना एक आम परेशानी है।

Credit: canva

ये खाने, मिठाई, फलों आदि पर चढ़ती रहती हैं। इनका ढेर घर की खूबसूरती भी खराब करता है।

Credit: canva

वहीं चींटियां काटने से दर्द और परेशानी भी रहती है।

Credit: canva

इनको घर से आप एक देसी नुस्खे से आसानी से भगा सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा।

Credit: canva

एक गिलास पानी में आधे नींबू का रस निचोड़ें और अच्छी तरह मिला लें।

Credit: canva

इसमें एक चम्मच सेंधा नमक और थोड़ा सफेद सिरका मिलाएं।

Credit: canva

घोल को अच्छी तरह मिक्स करें और स्प्रे वाली बोटल में भर लें।

Credit: canva

जहां से चीटियां निकल रही हैं, वहां इसे स्प्रे कर दें।

Credit: canva

कुछ ही देर में चीटियां दुम दबाकर भाग जाएंगी और वापस नहीं आएंगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: T अक्षर से क्यूट से सुंदर से बेटे के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें