घर में लगाएं ये 8 पौधे, दीवार पर चल रही छिपकलियां हो जाएंगी छू मंतर

रितु राज

Dec 4, 2023

छिपकली से लगता है डर

घर में हर कमरे की दीवार पर घूमती या उल्टी लटकी हुई छिपकली देखकर कई बार मन खराब हो जाता है। कई लोगों को इनसे डर भी लगता है।

Credit: iStock

छिपकली भगाने के टिप्स

ऐसे में आप घर में कुछ पौधे लगाकर छिपकलियों को भगा सकते हैं।

Credit: iStock

रोजमेरी

रोजमेरी की गंध से छिपकली दूर भागती है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन्हें घर में लगाएं।

Credit: iStock

लैवेंडर

फ्लावर प्लांट लैवेंडर की गंध से छिपकली तुरंत भागती है।

Credit: iStock

पुदीना

पुदीने की गंध भी छिपकली को पसंद नहीं होती है। इसकी गंध से वो दूर भागते हैं।

Credit: iStock

लेमनग्रास

छिपकली को भगाने के लिए आप लेमनग्रास के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

नीलगिरी का पौधा

नीलगिरी का पौधा भी घर से छिपकलियों को दर भगाता है।

Credit: iStock

कैमोमाइल

छिपकलियों को भगाने के लिए आप कैमोमाइल का पौधा भी घर में लगा सकते हैं।

Credit: iStock

गुलदाउदी

गुलदाउदी भी छिपकलियों को भगाने में कारगर मानी जाती है।

Credit: iStock

थाइम

थाइम का पौधा लगाने से भी छिपकलियां भागती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट की फिटनेस का राज है ये काला पानी, हजारों में आती है एक बोतल

ऐसी और स्टोरीज देखें