घर पर ही करें पार्लर जैसा हेयर स्पा, बाल हो जाएंगे स्मूथ, शाइनी और सिल्की

Srishti

Jun 24, 2024

पहला स्टेप

घर पर पार्लर जैसा हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले सारे टूल्स जैसे हेयर ऑइल, हेयर मास्क, कंडीशनर, मोटे दांते वाला कंघा, सॉफ्ट टॉवेल एक जगह रख लें।

Credit: canva

Bollywood Inspired Hairstyles

दूसरा स्टेप

अब अपने बालों में हल्का गुनगुना तेल लगाएं। आप नारियल, बादाम, ऑलिव ऑयल किसी से भी 10 मिनट मसाज कर सकते हैं।

Credit: canva

Symptoms Of Vitiligo

तीसरा स्टेप

इसके बाद आपको एक हाइड्रेशन, रिपेयर और वॉल्यूम देने वाला हेयर मास्क 15 मिनट के लिए बालों पर लगाना है। आप चाहें तो दही-एलोवेरा का मास्क लगा सकते हैं।

Credit: canva

चौथा स्टेप

चौथे स्टेप में आपको एक साथ तौलिए तो हल्के से गर्म पानी में भिगोकर फिर अपने सिर पर बांध लेना है। ध्यान रहे ये तौलिए आप सिर्फ 5 से 7 मिनट के लिए ही बांधेंगे।

Credit: canva

​पांचवा स्टेप​

अब पांचवे स्टेप में आपको तौलिए हटाकर करीब 15 मिनट के लिए शावर कैप लगाना है।

Credit: canva

छठा स्टेप

अब आप शावर कैप हटाकर स्कैल्प और बालों को 15-20 मिनट का जेंटल मसाज दें।

Credit: canva

सातवां स्टेप

अब सातवें स्टेप में आपको अच्छा सी शैंपू लेकर बाल धो लेने हैं, जिससे बालों की सारी गंदगी निकल जाएगी।

Credit: canva

आठवां स्टेप

इसके बाद के स्टेप में आपको हाईड्रेटिंग हेयर कंडीशनर लगाना है और फिर 5 मिनट के बाद सादे ठंडे पानी से बाल धो लेने हैं।

Credit: canva

आखिरी स्टेप

अंत में आपको अपने बालों को एयर ड्राय करना है। अगर आपको ब्लो ड्राय करना हो तो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाकर करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मानसून आने से पहले घर में लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरत दिखेगी बालकनी तो हरा-भरा रहेगा आंगन

ऐसी और स्टोरीज देखें