Jun 24, 2024
घर पर पार्लर जैसा हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले सारे टूल्स जैसे हेयर ऑइल, हेयर मास्क, कंडीशनर, मोटे दांते वाला कंघा, सॉफ्ट टॉवेल एक जगह रख लें।
Credit: canva
अब अपने बालों में हल्का गुनगुना तेल लगाएं। आप नारियल, बादाम, ऑलिव ऑयल किसी से भी 10 मिनट मसाज कर सकते हैं।
Credit: canva
इसके बाद आपको एक हाइड्रेशन, रिपेयर और वॉल्यूम देने वाला हेयर मास्क 15 मिनट के लिए बालों पर लगाना है। आप चाहें तो दही-एलोवेरा का मास्क लगा सकते हैं।
Credit: canva
चौथे स्टेप में आपको एक साथ तौलिए तो हल्के से गर्म पानी में भिगोकर फिर अपने सिर पर बांध लेना है। ध्यान रहे ये तौलिए आप सिर्फ 5 से 7 मिनट के लिए ही बांधेंगे।
Credit: canva
अब पांचवे स्टेप में आपको तौलिए हटाकर करीब 15 मिनट के लिए शावर कैप लगाना है।
Credit: canva
अब आप शावर कैप हटाकर स्कैल्प और बालों को 15-20 मिनट का जेंटल मसाज दें।
Credit: canva
अब सातवें स्टेप में आपको अच्छा सी शैंपू लेकर बाल धो लेने हैं, जिससे बालों की सारी गंदगी निकल जाएगी।
Credit: canva
इसके बाद के स्टेप में आपको हाईड्रेटिंग हेयर कंडीशनर लगाना है और फिर 5 मिनट के बाद सादे ठंडे पानी से बाल धो लेने हैं।
Credit: canva
अंत में आपको अपने बालों को एयर ड्राय करना है। अगर आपको ब्लो ड्राय करना हो तो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाकर करें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स