​घर पर सस्ते में ऐसे करें गोल्ड फेशियल, बस 3 स्टेप में मिलेगा सोने-सा निखार

Srishti

Sep 12, 2024

गोल्ड फेशियल पैकेट

आजकल गोल्ड फेशियल या ब्लीच के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। ऐसे फेशियल के पैकेट आपको मार्केट में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं, हालांकि इनमें कैमिकल भरा होता है।

Credit: canva

दीपिका का साड़ी कलेक्शन

जेब में छेद

वहीं, अगर आप पार्लर जाएं तो आपकी जेब में छेद हो जाता है और सारे पैसे पार्लर वाली दीदी ही ले जाती है।

Credit: canva

लकी है ये मुलांक

​3 स्टेप्स गोल्ड फेशियल​

बस इसलिए आज हम आपको 3 स्टेप्स में घर पर ही गोल्ड फेशियल करना सिखा रहे हैं, जो आपके चेहरे पर सोने जैसा निखार लेकर आएगी।

Credit: canva

​क्लींजिंग​

गोल्ड फेशियल का सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग है। इसके लिए आप दूध में कॉटन बॉल डालकर चेहरे को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

Credit: canva

​स्क्रबिंग​

इसके बाद अगला स्टेप स्क्रबिंग है। इसके लिए आपको एक कटोरी में चीनी का बुरादा, शहद और नींबू का रस डालकर चेहरे पर स्क्रब करना है और फिर चेहरा धो लेना है।

Credit: canva

​स्टीम​

स्क्रब करने के तुरंत बाद चेहरे को स्टीम देना जरूरी है। इसके लिए आपको गर्म पानी में, लौंग, नींबू का रस, नीम की पत्ती मिलाकर चेहरे पर भाप लेना है।

Credit: canva

फेस पैक

अब फाइनली आपको एक कटोरी में नारियल तेल, शहर, हल्दी, नींबू का रस और दही डालकर एक पैक बनाना है और इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाना है।

Credit: canva

​मॉइश्चराइजर ​

इन सारे स्टेप्स के साथ आपका गोल्ड फेशियल सस्ते में घर में हो जाएगा। बस ध्यान रहे कि पैक हटाने के बाद आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना है।

Credit: canva

​पैच टेस्ट ​

किसी भी तरह के फेशियल या होम रेमेडी को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट भी कर लें। सीधा चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ खानदानी घर की बहुएं पहनती हैं ऐसे सिल्क ब्लाउज, तीसरी वाली में तो दिखती है असली रईसी

ऐसी और स्टोरीज देखें