Feb 19, 2024

घर पर ऐसे करें 2 Step फेशियल, 5 मिनट में गंदगी बाहर, चेहरा दिखेगा एकदम साफ

Srishti

पार्लर का खर्च

चमकता हुआ चेहरा भला किसे नहीं पसंद। लेकिन इसके लिए पार्लर में हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: canva

घर बैठे फेशियल

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा DIY फेशियल लेकर आए हैं, जिससे घर बैठे महज 5 मिनट में आपका चेहरा खिल उठेगा।

Credit: canva

सर्वाइकल पेन का इलाज

सामग्री

इस फेशियल को करने के लिए आपको 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच नारियल तेल, चुटकीभर हल्दी और थोड़े दही की जरूरत पड़ेगी।

Credit: canva

स्क्रब बनाएं

सबसे पहले स्क्रब तैयार करने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

Credit: canva

IRCTC Kashmir PKG

फेस पैक बनाएं

वहीं फेस पैक बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर के साथ नारियल तेल, हल्दी और दही को मिक्स करना है।

Credit: canva

ऐसे करें स्क्रब

इस फेशियल को करने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर कॉफी पाउडर और नारियल तेल से अच्छे से स्क्रब करें।

Credit: canva

फेस पैक लगाएं

5 से 7 मिनट तक स्क्रब करने के बाद आपको इस हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है और तब चेहरे पर कॉफी पाउडर, नारियल तेल, हल्दी और दही वाला फेस पैक लगाना है।

Credit: canva

हफ्ते में 2 बार

इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए रखकर आप इसे धो सकते हैं। ध्यान रहे कि इस 2 स्टेप फेशियल को आपको हफ्ते में 1 से 2 बार करना है।

Credit: canva

फायदे

कॉफी फेशियल के इस्तेमाल से आप चेहरे के दाग-धब्बों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन भी टाइट होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: दीपिका पादुकोण हैं बॉलीवुड की असली साड़ी क्वीन, नहीं चलने दिया आलिया का काला जादू

Find out More