Feb 19, 2024
चमकता हुआ चेहरा भला किसे नहीं पसंद। लेकिन इसके लिए पार्लर में हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: canva
लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा DIY फेशियल लेकर आए हैं, जिससे घर बैठे महज 5 मिनट में आपका चेहरा खिल उठेगा।
Credit: canva
इस फेशियल को करने के लिए आपको 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच नारियल तेल, चुटकीभर हल्दी और थोड़े दही की जरूरत पड़ेगी।
Credit: canva
सबसे पहले स्क्रब तैयार करने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
Credit: canva
वहीं फेस पैक बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर के साथ नारियल तेल, हल्दी और दही को मिक्स करना है।
Credit: canva
इस फेशियल को करने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर कॉफी पाउडर और नारियल तेल से अच्छे से स्क्रब करें।
Credit: canva
5 से 7 मिनट तक स्क्रब करने के बाद आपको इस हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है और तब चेहरे पर कॉफी पाउडर, नारियल तेल, हल्दी और दही वाला फेस पैक लगाना है।
Credit: canva
इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए रखकर आप इसे धो सकते हैं। ध्यान रहे कि इस 2 स्टेप फेशियल को आपको हफ्ते में 1 से 2 बार करना है।
Credit: canva
कॉफी फेशियल के इस्तेमाल से आप चेहरे के दाग-धब्बों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन भी टाइट होती है।
Credit: canva
Thanks For Reading!