लेकिन शायद ही कोई जिसे टॉयलेट सीट साफ करना पसंद हो। अगर आप भी टॉयलेट सीट को साफ करने के नाम से भौंहें सिकोड़ते हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं।
Credit: iStock
आसान ट्रिक्स
आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मिनटों में टॉयलेट सीट की सफाई कर सकती हैं।
Credit: iStock
सोडा करें इस्तेमाल
सोडा की मदद से आप टॉयलेट सीट को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप तीन-चार चम्मच सोडा को आधा कप पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इससे टॉयलेट सीट की सफाई करें।
Credit: iStock
बोरेक्स-नींबू से करें साफ
बोरेक्स और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। फिर इससे टॉयलेट सीट की सफाई करें।
Credit: iStock
ग्लिसरीन और सिरका
टॉयलेट को साफ करने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप ग्लिसरीन और इतना ही सफेद सिरका मिक्स कर के घोल बना लें। फिर इसमें नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं। अब इस घोल से सफाई करें।
Credit: iStock
क्लीनिंग टैबलेट
टॉयलेट की सफाई के लिए क्लीनिंग टैबलेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Credit: iStock
बोरैक्स और विनेगर
इसके लिए एक कप विनेगर में एक चौथाई कप बोरैक्स मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इससे टॉयलेट सीट की सफाई करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत का इकलौता राज्य जहां सबसे कम दूध पीते हैं लोग, जीते हैं इतने साल