Feb 18, 2024

Fan Cleaning Hacks: मिनटों में साफ होगा सीलिंग फैन, बस आजमाएं ये आसान तरीका

Srishti

घर के सामान की सफाई

घर की साफ-सफाई के साथ घर में मौजूद सामानों की सफाई होनी भी काफी जरूरी है, फिर चाहे बात अलमारी, फ्रिज वाशिंग या फिर सोफे, बेड की ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ हाल घर में लगे सीलिंग फैन के साथ भी होता है।

Credit: canva

छत पर लगा पंखा

छत पर लगा फैन एक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में इसकी सफाई को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है।

Credit: canva

Kedarnath Opening Date

पंखे की ऊंचाई

लेकिन ऊंचाई पर लगे होने के कारण इसकी सफाई कर पाना मुश्किल भरा काम होता है।

Credit: canva

सफाई के आसान तरीके

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने पंखे को आसानी से साफ कर पाएंगी।

Credit: canva

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

बेकिंग पाउडर

1 कटोरी में विनेगर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। विनेगर की जगह आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इस पेस्ट को पंखे की ब्लेड पर 5-7 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर गीले कॉटन के कपड़े से अच्छी तरह से पंखुडिंयों को साफ कर लें।

Credit: canva

रंग निकलने का डर

पंखे पर पेस्ट लगा हुआ बिल्कुल न छोड़े। ऐसा होने से पंखें का रंग निकल सकता है क्योंकि वेनेगर और नींबू में एसिड पाया जाता है।

Credit: canva

जैतून का तेल

पंखे को साफ हीम नहीं बल्कि चमक को बरकरार रखने के लिए आप पंखुड़िंयों को कपड़े की मदद से एक बार साफ कर लें। इसके बाद इस पर जैतून का तेल लगा दें। कुछ मिनट के बाद आप इसे कॉटन के कपड़े से इसे साफ करें।

Credit: canva

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट (गंदे टॉवल को कैसे करें साफ) को आपसे में मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके बाद पंखे को नीचे उतारकर कपड़े या स्पंज की मदद से रगड़े। साफ करने के बाद इसे कॉटन कपड़े की मदद से अच्छे से साफ करें।

Credit: canva

मेन स्विच ऑफ

पंखे को साफ करते समय उसका मेन स्विच ऑफ रखें। इसके अलावा पानी की अधिक मात्रा का इस्तेमाल न करें। इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज होने के कारण हमेशा कोशिश करें कि इसकी सफाई छत से उतार कर ही करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: गूगल के CEO सुदंर पिचाई ऐसे करते हैं अपने दिन की शुरुआत, तभी आज हैं इतने सक्सेसफुल

Find out More