मिनटों में चमक जाएंगे जले हुए कुकर, बस फॉलो करें ये 6 टिप्स

रितु राज

Dec 17, 2023

प्रेशर कुकर

प्रेशर कुकर में खाना बनाना बेहद आसान होता है। जल्दी खाना बनाने और समय की बचत करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock/Instagram

काले निशान

लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत है, कि ज्यादा देर गैस पर चढ़ा होने के कारण इस पर जलने के काले निशान आने लगते हैं।

Credit: istock/Instagram

जिद्दी दाग हटाने के घरेलू नुस्खे

कुकर में लगे जिद्दी दाग से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप कुकर को मिनटों में चमका सकते हैं।

Credit: istock/Instagram

नींबू का रस

नींबू क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है। ऐसे में प्रेशर कुकर को चमकाने के लिए या तो आप सीधे इसे नींबू से रगड़कर पानी से धो सकते हैं।

Credit: istock/Instagram

प्याज के छिलके

​जिद्दी काले दाग को हटाने के लिए आप प्याज के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रेशर कुकर को गर्म पानी में प्याज की खाल डालकर भिगो दें। 15-20 मिनट के बाद, अब स्क्रबर का उपयोग करके कुकर को साफ कर लें।

Credit: istock/Instagram

बेकिंग सोडा

प्रेशर कुकर को बिल्कुल नया जैसा चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: istock/Instagram

पानी और विनेगर

विनेगर प्रेशर कुकर पर जमा होने वाली मैल की परत को साफ करने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप पानी में इसे मिलाकर कर कुकर साफ कर सकते हैं।

Credit: istock/Instagram

सेंधा नमक

प्रेशर कुकर को चमकाने के लिए आप सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुकर में पानी भरकर उसमें एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर अच्छी तरह से उबालें।

Credit: istock/Instagram

कोक और नमक

प्रेशर कुकर को साफ करने के लिए आप कोक और नमक के घोल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Credit: istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिनभर में इतनी चपाती खाते हैं बागेश्वर बाबा, खाने की इस चीज को तो हाथ तक नहीं लगाते

ऐसी और स्टोरीज देखें