फेस पाउडर कैसे लगाएं, ये तरीका देगा कैटरीना जैसे White ग्लो

Mar 24, 2023

By: मेधा चावला

ग्लो के लिए कॉम्पैक्ट

रूखी और ऑयली त्वचा को नेचुरल और व्हाइट ग्लो लुक देने के लिए ऐसे करें फेस पाउडर का इस्तेमाल। मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना की तरह चमक उठेगी आपकी स्किन।

Credit: iStock

स्किन टोन से मैच

फेस पाउडर के कई शेड मार्केट में मिलते हैं। पर, आपको अपनी स्‍किन टोन के रंग के हिसाब से फेस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिये। अलग कलर इस्तेमाल करने से स्किन डल दिख सकता है।

Credit: iStock

कंसीलर की लें मदद

फेस पाउडर का अच्छा इफेक्ट आने के लिए आपको पहले कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए।

Credit: iStock

नेचुरल लुक के लिए

नेचुरल लुक पाने के लिए कम से कम फेस पाउडर ही लगाएं। इसे थोड़ा गाल पर, थोड़ा सा चिन पर और चेहरे के टी जोन पर हलका लगाएं।

Credit: iStock

ब्‍लोटिंग पेपर आएगा काम

चेहरे पर अगर कभी ज्‍यादा पाउडर लग गया हो तो उसे ब्‍लोटिंग पेपर से साफ कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर मेकअप की लेयर नहीं बनेगी और नेचुरल लुक देगा।

Credit: iStock

फाउंडेशन के बाद

कैटरीना को तरह इवन लुक पाने के लिए फेस पाउडर से पहले फाउंडेशन अप्लाई करना ना भूलें। ये आपके फेस को एक फिनिशिंग और ग्लोइंग लुक देने में मदद करेगा।

Credit: iStock

सेटिंग पाउडर

आपकी स्किन अगर चिपचिपी नजर आ रही हो तो ऐसे में आप चेहरे पर थोड़ा सा फेस पाउडर लगा सकते हैं। इससे आपको रिफ्रेशिंग लुक मिलेगा।

Credit: iStock

पहले लगाएं मॉइश्चराइजर

व्हाइट ग्लोइंग स्किन के लिए पहले आप स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

Credit: iStock

लास्ट में

फिर इसे टिश्यू पेपर से डैब करते हुए हटाकर चेहरे पर फेस पाउडर लगाएं। इससे आप बेहद ब्यूटीफुल दिखेंगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ग्लो के लिए चेहरे पर लगाएं बस ये 2 चीज, फिर नहीं है किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत

Find out More