कथा में इतनी मीठी बातें कहती हैं जया किशोरी, जानें कितनी लेती हैं फीस

रितु राज

Jan 17, 2024

जया किशोरी

कथावाचिका जया किशोरी काफी पॉपुलर हैं। उनकी वीडियोज और रील्स अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

Credit: Instagram

फैन फॉलोइंग

जया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 10.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

धन कमाने पर जया की राय

धन कमाने को लेकर जया किशोरी की राय काफी स्पष्ट है। वे कहती हैं, 'धन कमाना और आगे बढ़ना गलत नहीं होता। अच्छा जीवन जीना गलत नहीं होता।

Credit: Instagram

कितना कमाती हैं जया किशोरी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी कितना कमाती हैं। एक कथा के लिए वो कितनी फीस चार्ज करती हैं।

Credit: Instagram

एक कथा की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी एक कथा के लिए वो 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Credit: Instagram

एडवांस में लेती हैं इतनी रकम

इसमें से 4 लाख 25 हजार रुपये एडवांस में और बाकी कथा प्रवचन के बाद लेती हैं।

Credit: Instagram

श्रीमदभागवतगीता का पाठ

जया किशोरी देशभर में श्रीमदभागवतगीता का पाठ करती हैं। इस कथावचन से उन्हें मोटी कमाई होती है।

Credit: Instagram

मोटिवेशनल स्पीकर

इसके अलावा जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वे मोटिवेशनल स्पीच देती हैं। इससे भी उनकी काफी अच्छी इनकम होती है।

Credit: Instagram

इस संस्थान को देती हैं दान

जया किशोरी कथा से कमाए हुए रुपयों का एक बड़ा भाग नारायण सेवा संस्थान को दान देती है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और देखभाल करता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुल्हन बनीं IAS परी बिश्नोई, लाल लहंगे में ऐसा था ऑफिसर का ब्राइडल लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें