Sep 20, 2023

अंडरवियर की होती है एक्सपायरी डेट? जानें कितने दिनों में बदलना चाहिए अंडर गारमेंट

रितु राज

अंडर गारमेन्ट्स की एक्सपायरी

हम लोगों ने दवाइयों, पैक्ड चीजों की एक्सपायरी के बारे में तो खूब सुना है लेकिन क्या अंडर गारमेन्ट्स की एक्सपायरी डेट के बारे में किसी ने शायद ही सुना हो।

Credit: iStock

अंडरवियर का साफ़ होना जरूरी

अंडरवियर का साफ़ रहना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा ना हो तो कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

Credit: iStock

कितने दिनों तक पहना जा सकता है अंडरवियर

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक अंडरवियर को आखिर कितने दिनों तक पहना जा सकता है?

Credit: iStock

कोई मेडिकल प्रमाण नहीं

अंडरवियर की एक्सपायरी को लेकर अभी तक कोई मेडिकल प्रमाण नहीं मिला है जिसमें ये पाया गया हो कि पुराना अंडरवियर पहनना सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

Credit: iStock

एलर्जी और इन्फेक्शन का खतरा

लेकिन ये सच है कि काफी पुराने अंडरवियर ना सिर्फ खरान फिटिंग के हो जाते हैं बल्कि उनसे एलर्जी और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

Credit: iStock

एक्सपायरी डेट नहीं होती

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो किसी भी अंडरवियर की एक्सपायरी डेट नहीं होती। लेकिन अगर आपके अंडरगारमेंट्स ढीले हो गए हैं या उनमें छेद हो चुके हैं तो अंडरवियर बदल लेनी चाहिए।

Credit: iStock

ढीली अंडरवियर

ढीली अंडरवियर आपको पूरे समय परेशान करेगी। साथ ही आप कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।

Credit: iStock

मिसफिट अंडरवियर

जब पुराने अंडरवियर मिसफिट हो जाते हैं, तब लूज होने की वजह से उनमें मॉइस्चर सील हो जाता है। ऐसे में इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है।

Credit: iStock

इतने दिनों में बदलें अंडरवियर

खराब अंडरवियर पहनने से बॉडी पर रैशेस होने लगते हैं और प्राइवेट पार्ट्स में इन्फेक्शन होने लगता है। ऐसे में सारे एक्सपर्ट्स की सलाह यही होती है कि अंडरवियर को 7 महीने से एक साल में रिप्लेस कर देना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पैप्स को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं ये स्टार किड्स, स्टाइल के आगे आलिया-कियारा भी फेल

Find out More