Dec 11, 2023
ये परफ्यूम लगाकर गजब महकते हैं शाहरुख खान, पसीने से है खास कनेक्शन
अवनि बागरोला
शाहरुख खान के चार्म के आगे अक्सर ही फैंस अपने घुटने टेक देते हैं।
Credit: Instagram
शाहरुख के चार्म में उनका स्टाइल तो उनकी कातिल महक लोगों को दीवाना बनाती है।
Credit: Instagram
कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र हुआ है कि, आखिर शाहरुख इतना अच्छा कैसे महकते हैं।
Credit: Instagram
बेहतरीन बॉडी ओडर के लिए शाहरुख खास लग्जरी ब्रांड्स के परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Instagram
शाहरुख Diptyque और Dunhill नाम के लग्जरी परफ्यूम्स को कोलोग्न में मिलाकर लगाते हैं।
Credit: Instagram
हालांकि शाहरुख का मानना है कि, उनका पसीना ही ऐसा है जो महकता है।
Credit: Instagram
SRK कहते हैं कि, परफ्यूम जब उनके पसीने से मिलता है। तो उसकी खूशबू बढ़ जाती है।
Credit: Instagram
यहां तक की शाहरुख के पसीने को खास परफ्यूम्स में यूज करने का भी दावा है।
Credit: Instagram
बेशक ही शाहरुख के स्टाइल से लेकर उनका जलवा अलग ही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस लड़की का है विराट कोहली से खास रिश्ता, खूबसूरती में देती हैं अनुष्का को टक्कर
ऐसी और स्टोरीज देखें