Feb 3, 2024

काली हो गई चांदी की पायल? तो इस पत्ती से करें साफ, हर कोई पूछेगा- नया लिया क्या!

Srishti

सोलह श्रृंगार

चांदी का पायल महिलाओं के सोलह श्रृंगार का हिस्सा है। भारतीय परंपराओं के अनुसार हर शादीशुदा महिला को अपने दोनों पैरों में चांदी की पायल पहनकर रखना जरूरी होता है।

Credit: canva

काले पायल

ऐसे में इसका जल्दी-जल्दी गंदा होना बहुत ही आम है, क्योंकि चांदी हवा और पानी के साथ रिएक्शन करता है।

Credit: canva

विटामिन की कमी ऐसे दूर करें

सोनार की दुकान

वैसे तो कई लोग इसे साफ कराने के लिए ज्वेलर के पास जाते हैं, लेकिन यदि आप बार-बार सोनार के पास जाने से बचना चाहते हैं, तो इसे यहां बताए गए उपायों से घर पर भी साफ कर सकते हैं।

Credit: canva

चायपत्ती

पायल को चायपत्ती से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको चायपत्ती को पानी में उबालकर इसमें वॉशिंग पाउडर मिलाना है और ब्रश की मदद से इसे साफ करना है।

Credit: canva

कॉर्नफ्लोर

पानी के साथ तैयार कॉर्नफ्लोर का पेस्ट गंदे चांदी को चमकाने का अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए पायल पर इस पेस्ट को लगाकर पूरी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें। फिर टॉवेल से इसे रगड़ते हुए साफ कर लें।

Credit: canva

टोमेटो कैचअप

चांदी के पायल का कालापन हटाने के लिए टोमेटो कैचअप बहुत ही सस्ता और अच्छा उपाय है। इसके लिए पायल पर केचअप को अच्छी तरह से लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से इसे घिसते हुए पानी से साफ कर लें।

Credit: canva

​एल्युमिनियम फॉइल ​

एल्युमिनियम फॉइल में आपने पराठे तो बहुत पैक किए होंगे लेकिन कभी इससे अपने चांदी के गहनों को साफ करने के बारे में कभी नहीं सोचा होगा। एल्युमिनियम फॉइल को डिटर्जेंट के पानी में पायल को उबालकर इसे साफ कर सकते हैं।

Credit: canva

​सेनेटाइजर​

सेनेटाइजर सिर्फ आपके हाथों को ही साफ नहीं करता बल्कि चांदी की पायल की खोई चमक को भी वापस लाने में कारगर होता है। इसके लिए सेनेटाइजर में 2-3 मिनट के लिए पायल को भिगोकर रख दें। फिर ब्रश से हल्का घिस्ते हुए इसे साफ कर लें।

Credit: canva

​विनेगर और बेकिंग सोडा​

चांदी की पायल को चमकाने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट बहुत ही अचूक उपाय है। इसके लिए एक बाउल में पायल को रखें और इसके ऊपर एक कप विनेगर, 4 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। फिर इसे ऐसे ही 1 घंटे तक छोड़ने के बाद साफ पानी से धो लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इतने करोड़ के बंगले पर राज करती थीं प्रियंका चोपड़ा, जीजू निक संग जीती हैं आलीशान जिंदगी

Find out More