रितु राज
Dec 2, 2023
हर भारतीय किचन में लोहे का तवा जरूर होता है। रोटी, पराठे और ब्रेड सेकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
लेकिन पराठे, रोटी सेकते-सेकते इस पर तेल, चिकनाई और गंदगी की परत जम जाती है, जिससे ये काला हो जाता है।
Credit: iStock
जले हुए तवे पर बनी रोटी-पराठे खाने से सेहत को कई तरह के नुकसान भी होते हैं। इसलिए नियमित रूप से तवे को साफ करना जरूरी है।
Credit: iStock
यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जले हुए तवे को आसानी से साफ कर सकती हैं।
Credit: iStock
लोहे के जले हुए तवे को साफ करने के लिए नमक और नींबू का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
तवे को नए जैसा चमकाना चाहती हैं, तो सफेद सिरका भी अच्छा विकल्प है। इसके लिए सबसे पहले तवे को गैस पर गर्म कर लें और इस पर नींबू के रस को घिसें। अब इस पर सफेद सिरका डालें और इसे चमकाएं।
Credit: iStock
इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच ब्लीचिंग पाउडर डालें। इस घोल से तवे को रगड़कर साफ करें।
Credit: iStock
एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग पाउडर, नमक और एक चम्मच सिरका डालकर मिला लें। अब सॉफ्ट स्क्रब को घोल में डुबोएं और इससे तवे को रगड़ें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स