सिर्फ 1 रूपये में इस तरह चमकाएं गंदे से गंदा तवा, जानें आसान तरीका

रितु राज

Dec 2, 2023

लोहे का तवा

हर भारतीय किचन में लोहे का तवा जरूर होता है। रोटी, पराठे और ब्रेड सेकने के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

गंदगी की परत

लेकिन पराठे, रोटी सेकते-सेकते इस पर तेल, चिकनाई और गंदगी की परत जम जाती है, जिससे ये काला हो जाता है।

Credit: iStock

तवे को साफ करना जरूरी

जले हुए तवे पर बनी रोटी-पराठे खाने से सेहत को कई तरह के नुकसान भी होते हैं। इसलिए नियमित रूप से तवे को साफ करना जरूरी है।

Credit: iStock

घरेलू टिप्स

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जले हुए तवे को आसानी से साफ कर सकती हैं।

Credit: iStock

नींबू और नमक

लोहे के जले हुए तवे को साफ करने के लिए नमक और नींबू का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

सफेद सिरका

तवे को नए जैसा चमकाना चाहती हैं, तो सफेद सिरका भी अच्‍छा विकल्‍प है। इसके लिए सबसे पहले तवे को गैस पर गर्म कर लें और इस पर नींबू के रस को घिसें। अब इस पर सफेद सिरका डालें और इसे चमकाएं।

Credit: iStock

ब्‍लीचिंग पाउडर

इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्‍मच ब्‍लीचिंग पाउडर डालें। इस घोल से तवे को रगड़कर साफ करें।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग पाउडर, नमक और एक चम्मच सिरका डालकर मिला लें। अब सॉफ्ट स्‍क्रब को घोल में डुबोएं और इससे तवे को रगड़ें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, ठाठ-बाट में मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी चार कदम आगे

ऐसी और स्टोरीज देखें