रितु राज
Sep 3, 2023
चूहों को पिपरमेंट की गंध पसंद नहीं होती है। घर से इन्हें भगाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें।
Credit: iStock
तंबाकू भी चूहों से छुटकारा पाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें और 2 चम्मच देशी घी मिला दें अब इसमें बेसन या मिलाकर गोलियां बना लें। इन गोलियों को घर के कोने में रख दें।
Credit: iStock
चूहे पुदीने की महक से भी भागते हैं। ऐसे में घर के कोने में पुदीना रखकर भी इन्हें भगाया जा सकता है।
Credit: iStock
फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें। ये तुरंत भागेंगे।
Credit: iStock
चूहों को घर से भगाने के लिए आप तेजपत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
चूहों को भगाने के लिए कपूर का इस्तेमाल भी बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए घर के कोने में कपूर रखें।
Credit: iStock
चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च भी एक कारगर उपाय है।
Credit: iStock
चूहों को भगाने के लिए आप लाल मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जिन जगहों पर चूहों का आतंक है वहां लाल मिर्च का छिड़काव करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स