घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक, तो अपनाएं ये नुस्खे, रात भर में हो जाएंगे छूमंतर

रितु राज

Sep 3, 2023

पिपरमेंट

चूहों को पिपरमेंट की गंध पसंद नहीं होती है। घर से इन्हें भगाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें।

Credit: iStock

Jamashtami Date, Muhurat

तंबाकू

तंबाकू भी चूहों से छुटकारा पाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें और 2 चम्मच देशी घी मिला दें अब इसमें बेसन या मिलाकर गोलियां बना लें। इन गोलियों को घर के कोने में रख दें।

Credit: iStock

Janmashtami Puja Muhurat 2023

पुदीना

चूहे पुदीने की महक से भी भागते हैं। ऐसे में घर के कोने में पुदीना रखकर भी इन्हें भगाया जा सकता है।

Credit: iStock

India World Cup Squad

फिटकरी

फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें। ये तुरंत भागेंगे।

Credit: iStock

Mathura Janmashtami Date

तेजपत्ता

चूहों को घर से भगाने के लिए आप तेजपत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

कपूर

चूहों को भगाने के लिए कपूर का इस्तेमाल भी बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए घर के कोने में कपूर रखें।

Credit: iStock

Janmashtami Date 2023

काली मिर्च

चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च भी एक कारगर उपाय है।

Credit: iStock

लाल मिर्च

चूहों को भगाने के लिए आप लाल मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जिन जगहों पर चूहों का आतंक है वहां लाल मिर्च का छिड़काव करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नटखट कान्हा के लिए जन्माष्टमी पर सूट पहन करें श्रृंगार, फीकी पड़ेंगी गोपियां​

ऐसी और स्टोरीज देखें