​फल-सब्जियों पर भिनभिना रहे हैं छोटे छोटे मच्छर, जान लें भगाने का नुस्खा​

Sep 7, 2023

अवनि बागरोला

मच्छरों का आतंक

किचन के सामान फल और सब्जियों आदि पर इन दिनों छोटे-छोटे मच्छर खूब भिनभिना रहे हैं।

Credit: Pexels

मौसम की मार

बारिश और नमी वाले इस मौसम में छोटे छोटे मच्छरों की तादाद बहुत हो जाती है।

Credit: Pexels

हो सकती है दिक्कत

इस तरह के मच्छर आपके किचन के बर्तन, फल, सब्जी समेत खाने पीने की दूसरी चीजों पर बैठते हैं। जो गंभीर बीमारियों का रिस्क बहुत बढ़ा सकते हैं।

Credit: Pexels

विनेगर और बर्तन का साबुन

किचन में फल और सब्जियों की टोकरी के पास बहुत मच्छर हैं। तो आप विनेगर और बर्तन धोने के साबुन का घोल बनाकर बिना ढके मच्छर वाली जगह पर रख दें।

Credit: Pexels

कपूर

किचन या फिर घर के किसी भी हिस्से में मच्छरों की मार झेल रहे हैं। तो ऐसे में कपूर जलाकर रखने से मदद हो सकती है।

Credit: Pexels

एसेंशियल ऑयल

अलग अलग फ्लेवर वाले एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल भी इन छोटे छोटे मच्छर को मारने में किया जा सकता है।

Credit: Pexels

नींबू और लौंग

मच्छर मारने में लौग और नींबू का कॉम्बिनेशन भी असरदार माना जाता है।

Credit: Pexels

एप्पल साइडर विनेगर

किचन में बहुत सारे मच्छर हैं तो आप एक जार में एप्पल साइडर विनेगर लें और उसके ढक्कन को प्लास्टिक से कुछ छोटे छेद करके रख दें।

Credit: Pexels

दालचीनी

दालचीनी को उबालकर उसमें एसेंशियल ऑयल ड़ाल दें। और इस स्प्रे को किचन और मच्छर वाली जगह पर छिड़क दें।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ऐश्वर्या की लाडली बनी कान्हा की दीवानी, वायरल फोटो में दिखी झलक

ऐसी और स्टोरीज देखें