Apr 16, 2023
BY: अवनि बागरोलाऑइली, पसीने वाली ग्रीसी स्कैल्प की दिक्कत है, तो आपको बालों से बदबू आने की शिकायत भी होगी ही होगी। स्कैल्प की गंद दूर करने के लिए ये आसान से उपाय बेस्ट हो सकते हैं।
Credit: Istock
बेकिंग सोडा में बालों की गंदी बदबू, तेल आदि को सोख की शक्ति होती है। आप बेकिंग सोडा में पानी डाल कर बालों में 5 मिनट के लिए लगा कर रख सकते हैं।
Credit: Istock
बदबू वाले बालों के लिए नींबू का रस अच्छा उपाय हो सकता है। आप शैम्पू करने के बाद पानी में मिला नींबू का रस स्कैल्प पर लगा लें।
Credit: Istock
रोज़ वाटर का इस्तेमाल भी बालों से बदबू की छुट्टी करने में असरदार होता है।
Credit: Istock
सिर से आ रही गंदी बदबू के लिए आप ऑलिव ऑयल की मालिश करके शैम्पू कर सकते हैं।
Credit: Istock
नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, आप इसे पानी में उबालकर बाल पर लगा सकते हैं। साथ शैम्पू में भी मिलाकर लगा सकते हैं।
Credit: Istock
बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर काफी अच्छा होता है, आप इसे स्कैल्प में लगा सकते हैं। इससे फ्रिज़ और गंदी बदबू दोनों दूर होती है।
Credit: Istock
ड्राई शेम्पू में बालों का तेल सोखने के गुण होते हैं। इससे बाल फ्रेश दिखेंगे साथ ही बदबू भी नहीं आएगी।
Credit: Istock
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों वाला टी ट्री ऑयल बालों की गंदी महक और स्कैल्प के इंफेक्शन्स दूर करता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स