Apr 16, 2023

BY: अवनि बागरोला

बालों में पसीने के साथ गंदी बदबू भी आती है? देखें स्कैल्प की बदबू दूर करने के घरेलू नुस्खे​

बालों की बदबू

ऑ​इली, पसीने वाली ग्रीसी स्कैल्प की दिक्कत है, तो आपको बालों से बदबू आने की शिकायत भी होगी ही होगी। स्कैल्प की गंद दूर करने के लिए ये आसान से उपाय बेस्ट हो सकते हैं।​

Credit: Istock

बेकिंग सोडा​

बे​किंग सोडा में बालों की गंदी बदबू, तेल आदि को सोख की शक्ति होती है। आप बेकिंग सोडा में पानी डाल कर बालों में 5 मिनट के लिए लगा कर रख सकते हैं।​

Credit: Istock

नींबू का रस

ब​दबू वाले बालों के लिए नींबू का रस अच्छा उपाय हो सकता है। आप शैम्पू करने के बाद पानी में मिला नींबू का रस स्कैल्प पर लगा लें।​

Credit: Istock

​गुलाब जल​

​रो​ज़ वाटर का इस्तेमाल भी बालों से बदबू की छुट्टी करने में असरदार होता है।

Credit: Istock

ऑलिव ऑयल

सिर से आ रही गंदी बदबू के लिए आप ऑलिव ऑयल की मालिश करके शैम्पू कर सकते हैं।

Credit: Istock

नीम का तेल

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, आप इसे पानी में उबालकर बाल पर लगा सकते हैं। साथ शैम्पू में भी मिलाकर लगा सकते हैं।

Credit: Istock

एप्पल साइडर विनेगर

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर काफी अच्छा होता है, आप इसे स्कैल्प में लगा सकते हैं। इससे फ्रिज़ और गंदी बदबू दोनों दूर होती है।

Credit: Istock

ड्राई शैम्पू

ड्राई शेम्पू में बालों का तेल सोखने के गुण होते हैं। इससे बाल फ्रेश दिखेंगे साथ ही बदबू भी नहीं आएगी।

Credit: Istock

टी ट्री ऑयल

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों वाला टी ट्री ऑयल बालों की गंदी महक और स्कैल्प के इंफेक्शन्स दूर करता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Femina Miss India 2023 नंदिनी गुप्ता के रॉयल एथनिक लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें