घर में जगह-जगह घूम रही छिपकली ने मचा दिया है आतंक, भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

रितु राज

Jan 2, 2024

छिपकली भगाने के घरेलू नुस्खे

घरों में छिपकली दिखना आम बात है। गर्मियों के मौसम में यह ज्यादा दिखाई देती है। अधिकतर लोग छिपकली को देखकर डर जाते हैं और कमरे में दिख जाए तो नींद नहीं आती। ऐसे में छिपकली से छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपना सकते है।

Credit: iStock

मिर्च

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कौनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे करने से छिपकली भाग जाती है।

Credit: iStock

अंडे के छिलके

अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। ऐसे में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

कॉफी

इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिलाएं और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें।

Credit: iStock

लहसुन

लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रखें। इससे छिपकली नहीं आएंगी।

Credit: iStock

नेप्थलीन बॉल्स

नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मददगार है। इसलिए इन्हें भी आप जगह-जगह रख सकते हैं।

Credit: iStock

मोरपंख

मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है।

Credit: iStock

प्‍याज का रस

प्‍याज का रस निकालकर एक बोतल में भर लें। जब भी आपको दीवार, कोनों में छिपकली दिखे, तो तुरंत स्‍प्रे करें।

Credit: iStock

ठंडा पानी

छिपकली भगाने के लिए आप ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में जैसे ही छिपकली दिखे तुरंत ठंडे पानी के छींटे मारें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आराध्या को बेटी नहीं मानते अभिषेक, पत्नी से अनबन के बाद ऐसा हुआ बाप बेटी का रिश्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें