Apr 12, 2024

'अब के बिछड़े तो..', आपका दिन बना देंगे फराज के ये लाजवाब शेर

Suneet Singh

दुनिया

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा'द ये मा'लूम ,कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।

Credit: facebook

फूल किताबों में..

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें,जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।

Credit: facebook

ज़माने के लिए आ..

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम,तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ।

Credit: facebook

दोस्त

तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़',दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।

Credit: facebook

डर

दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।

Credit: facebook

वक्त

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा,वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा।

Credit: facebook

ऐ दोस्त..

इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ ,क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ ।

Credit: facebook

हमनाम

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा,कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे।

Credit: facebook

दिल भी पागल है..

दिल भी पागल है कि उस शख़्स से वाबस्ता है,जो किसी और का होने दे न अपना रक्खे।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: कामयाब और आगे बढ़ने के लिए जरूर पढ़ें पीएम मोदी के ये 10 बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स

Find out More