Apr 30, 2023

Hina Khan के काले घने बालों का ये है राज़, देखे एक्ट्रेस के DIY हेयर ऑयल का सीक्रेट नुस्खा

अवनि बागरोला

बालों की केयर

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान अपनी स्किन, फिजिक के साथ साथ बालों की सेहत का भी बहुत खास ख्याल रखती हैं।

Credit: Instagram

घरेलू नुस्खे

हिना बालों से लेकर चेहरे तक के लिए किसी प्रकार के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का नहीं बल्कि घर की चीज़ो का ही उपयोग करती हैं।

Credit: Instagram

घने बाल का राज़

हिना खान के काले, घने और मजबूत बालों का राज़, नियमित रूप से ऑइलिंग करना है। जिससे डैंड्रफ, हेयरफॉल और दो मूंहे बाल खत्म होते हैं।

Credit: Instagram

सीक्रेट ट्रिक

बालों में तेल लगाते वक्त हिना एक सिंपल असरदार हेयर केयर ट्रिक को फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

DIY तेल

बालों में हिना नारियल का तेल लगाना प्रेफर करती हैं। जिसमें उन्हें प्याज़ का रस डालना काफी असरदार लगता है।

Credit: Instagram

हेयर वॉश से पहले

बालों में शैम्पू करने से करीब 20 से 30 मिनट पहले हिना अपने बालों में तेल और प्याज़ का रस अप्लाई करती हैं।

Credit: Instagram

मालिश है जरूरी

बालों की अच्छी सेहत के लिए तेल की मालिश बहुत जरूरी होती है। तेल लगाने से बालों के साथ स्कैल्प भी चमक जाता है।

Credit: Instagram

प्याज है असरदार

प्याज के रस में बालों की ग्रोथ तेज़ करने की शक्ति होती है। साथ ही इसको स्कैल्प और जड़ों में लगाने से डेंड्रफ, बाल पतले होना, झड़ने की दिक्कत झट से दूर हो जाती है।

Credit: Instagram

पोषण

तेल मालिश और शानदार चंपी आपको बाल धोने से पहले तो करनी ही चाहिए। साथ ही अच्छे बालों के लिए पोषण से भरा खाना भी जरूर खाएं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Summer Fashion Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पैंट-सूट लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें