Sep 2, 2024
Avni Bagrolaहरतालिका तीज पर सुहागिनों के हाथों में ये नए डिजाइन की जालीदार झरोखा स्टाइल की कमल फूल से सजी मेहंदी बढ़िया लगेगी।
Credit: Instagram
मारवाड़ी कमल, हाथी तो बेल फूल स्टाइल की मेहंदी का भी खूब ट्रेंड है।
Credit: Instagram
मोर के डिजाइन वाली ये पतंग पैटर्न की बेल वाली मेहंदी का डिजाइन भी सिंपल और एलिगेंट है।
Credit: Instagram
ऐसे मांडला पैटर्न की मेहंदी तो इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। बैक हैंड की मेहंदी में ये डिजाइन सबसे प्यारी है।
Credit: Instagram
हरतालिका तीज 2024 स्पेशल ये तीज के झूले वाली मेहंदी का डिजाइन भी कुछ कम नही हैं।
Credit: Instagram
हैप्पी तीज के लिए ये वाली गौरी शंकर जी की मेहंदी का डिजाइन भी एकदम गजब का है।
Credit: Instagram
फूल और चैक्स पैटर्न में ये भरवा स्टाइल की मेहंदी भी ट्राई की जा सकती है।
Credit: Instagram
अरेबिक डिजाइन में ये कमल फूल तो बेल पत्तियों वाली मेहंदी भी बेहतरीन लुक दे रही है।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल और नए स्टाइलिश लुक की मेहंदी के मिक्स वाली ये डिजाइन तो हरतालिका तीज पर मस्ट ट्राई है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स