​खूब ट्रेंड में हैं मेहंदी के ऐसे ऐसे डिजाइन, हरतालिका तीज पर यूं बढ़ेगी हाथों की शोभा​

Sep 2, 2024

Avni Bagrola

जालीदार कमल मेहंदी

हरतालिका तीज पर सुहागिनों के हाथों में ये नए डिजाइन की जालीदार झरोखा स्टाइल की कमल फूल से सजी मेहंदी बढ़िया लगेगी।

Credit: Instagram

Kokilaben Ambani Luxury Bags

मारवाड़ी मेहंदी

मारवाड़ी कमल, हाथी तो बेल फूल स्टाइल की मेहंदी का भी खूब ट्रेंड है।

Credit: Instagram

Teacher's Day Saree Design

मोर पतंग मेहंदी

मोर के डिजाइन वाली ये पतंग पैटर्न की बेल वाली मेहंदी का डिजाइन भी सिंपल और एलिगेंट है।

Credit: Instagram

मांडला मेहंदी

ऐसे मांडला पैटर्न की मेहंदी तो इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। बैक हैंड की मेहंदी में ये डिजाइन सबसे प्यारी है।

Credit: Instagram

तीज झूला मेहंदी

हरतालिका तीज 2024 स्पेशल ये तीज के झूले वाली मेहंदी का डिजाइन भी कुछ कम नही हैं।

Credit: Instagram

गौरी शंकर जी की मेहंदी

हैप्पी तीज के लिए ये वाली गौरी शंकर जी की मेहंदी का डिजाइन भी एकदम गजब का है।

Credit: Instagram

फूल चैक्स मेहंदी

फूल और चैक्स पैटर्न में ये भरवा स्टाइल की मेहंदी भी ट्राई की जा सकती है।

Credit: Instagram

अरेबिक मेहंदी

अरेबिक डिजाइन में ये कमल फूल तो बेल पत्तियों वाली मेहंदी भी बेहतरीन लुक दे रही है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश मेहंदी

ट्रेडिशनल और नए स्टाइलिश लुक की मेहंदी के मिक्स वाली ये डिजाइन तो हरतालिका तीज पर मस्ट ट्राई है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भगवान भरोसे ना छोड़ें सबकुछ, मरने से पहले जीना सिखा गए थे सुशांत सिंह राजपूत​

ऐसी और स्टोरीज देखें