Jul 28, 2023

​काले सूट में बला की खूबसूरत लगती हैं ये हसीनाएं! ट्राई करें ये कुर्ती लुक्स

अवनि बागरोला

एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती

इकरा अजीज यानी सुनो चंदा की अजिया का ये हसीन वाइट एम्ब्रॉयडरी वाला काला कुर्ता बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस कुर्ती के साथ टाइट लेगिंग बेहतरीन लगेगी।

Credit: Instagram

कट स्लीव्स वाली माया अली की ये हैवी डायमंड स्टोन वर्क की कुर्ती अपने आप में ही बहुत खूबसूरत है।

Credit: Instagram

Janhvi-Bhumi sexy indian couture week looks

फ्रॉक कुर्ती

हिना खान की ट्यूब शॉर्ट फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती और प्लाजो का सेट भी काफी स्टाइलिश और प्यारा है।

Credit: Instagram

लखनवी कुर्ती और पेन्ट

काली सलवार कुर्ती में गजब ढाना है, तो मावरा हुसैन की ये लखनवी स्टाइल की कुर्ती और सिंपल पैन्ट्स बेहद प्यारी रहेगी।

Credit: Instagram

स्टाइलिश कुर्ती

जन्नत जुबैर की ये स्टाइलिश काली कुर्ती भी किसी से कम नहीं है, रफल पैटर्न कुर्ती को जन्नत ने ऑक्सीडाइज्ड बेल्ट संग स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

कुर्ती विद प्लाजो सेट

हाला की ये काली मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती और गोटा पत्ती डिजाइन वाला प्लाजो बहुत ही शानदार लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

चिकनकारी थ्रेडवर्क वाली अवनीत की ये काली कुर्ती भी गजब ढा रही है। इस कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार लेगिंग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

शरारा सेट

फ्लोरल स्टाइल का आलिया की ये फ्रॉक कुर्ती और शरारा बहुत ही ज्यादा प्यारा सा लुक दे रहा है। इस सूट के साथ दुपट्टा न भी कैरी करें, तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

गरारा सेट

करीना का ये काला गरारा सेट भी गजब कातिल लुक दे रहा है। गोल्डन कुर्ती संग भी ये काफी खूबसूरत लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tina, रिया, सृष्टि और स्मिता..., इन लेडी IAS के नाम पर रखें अपनी प्यारी बिटिया का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें