May 8, 2023

BY: मेधा चावला

हाथों से दिखेंगी एकदम महारानी, बस आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

हाथों पर कालापन

धूल मिट्टी और धूप की वजह से हाथों पर कालापन जमा हो जाता है और यह उतरने का नाम ही नहीं लेता।

Credit: iStock

घर पर आजमाएं

हाथों से कालापन हटाने के लिए पार्लर में महंगे मैनीक्योर पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है इसे घर पर ही साफ किया जा सकता है।

Credit: iStock

घर पर बना स्क्रब

घर पर बना यह नेचुरल स्क्रब आपके हाथों से सारी गंदगी हटा देगा और आपके हाथ फिर से चमकने लगेंगे।

Credit: iStock

क्या चाहिए

स्क्रब बनाने के लिए दो नींबू और दो चम्मच चीनी लें। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं यह टैनिंग को दूर करता है और चीनी डेड स्किन को हटाने में मदद करती है।

Credit: iStock

ऐसे करें स्क्रब

स्क्रब करने के लिए नींबू को आधा काट लें अब इस पर चीनी डालें। नींबू को चीनी से भर लें टैनिंग वाली जगह पर स्क्रब करें और अच्छे से हाथ,कोहनी को रगड़े । 7 से 10 मिनट तक स्क्रब करते रहें।

Credit: iStock

स्क्रब के बाद

स्क्रब करने के बाद साफ पानी से हाथों को धो लें अब हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाएं और पूरी बाजू के कपड़े पहन लें। आपको रिजल्ट कुछ ही दिन में दिखाई देंगे।

Credit: iStock

दूसरा तरीका

स्क्रब करने का दूसरा तरीका है कि एक बाउल में दो चम्मच चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे हाथ, कोहनी और टैनिंग वाली जगह पर रगड़े। 5 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।

Credit: iStock

स्क्रब का उपयोग

बेहतर परिणाम के लिए स्क्रब को हफ्ते में 4 बार करें आपके हाथों से सारी टैनिंग हट जाएगी।

Credit: iStock

इसका भी रखे ध्यान

हाथों को हमेशा धूप में ढककर रखें , बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं और अच्छे लोशन का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या आप जानते हैं कियारा आडवाणी के लहंगे के बारे में ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें