Mar 13, 2023

BY: Aditya Singh

गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू टिप्स

गर्मियों में बालों हो जाते हैं बेजान

गर्मी के दिनों में स्किन के साथ बालों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। तपती धूप में बाल बेजान हो जाते हैं।

Credit: istock

बालों की देखभाल के लिए घरेलू टिप्स

यही कारण है कि, तेजी से बाल झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में यहां आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं, इसे फॉलो कर आप अपने बालों को लंबे, घने और चमकदार बना सकते हैं।

Credit: istock

बालों को कवर करें

गर्मी के मौसम में तेज धूप में आपके बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बाहर निकलते समय बालों को कवर रखें।

Credit: istock

​तेल से मालिश करें​

अक्सर लोग चिपचिपाती गर्मी में बालों में तेल नहीं लगाना चाहते। यही कारण है कि, बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में बालों में रोजाना नहाने से पहले तेल से मालिश करें। इसके बाद शैंपू से धो लें।

Credit: istock

शैम्पू​

चिलचिलाती गर्मी के कारण बालों में सबसे ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में हर दूसरे दिन शैम्पू करें। साथ ही आप हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

​हेयर ड्रायर से बचें​

ध्यान रहे गर्मी के मौसम में भूलकर भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। ये आपके बालों को कमजोर करता है, जिससे बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाता है।

Credit: istock

​ट्रिम करवाएं​

साथ ही अपने बालों को नियमित तौर पर ट्रिम करवाएं। क्योंकि बाल ज्यादा लंबे होने पर उलझते हैं, जिससे तेजी से बाल टूटना शुरू हो जाता है।

Credit: istock

दही या अंडे से करें मसाज

यदि पसीने से आपके बाल में डेंड्रफ हो जाते हैं, तो स्काल्प पर दही यां अंडे से मसाज करें। इससे बालों को पोषण मिलता है। ध्यान रहे बालों में डेंड्रफ होना बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण होता है।

Credit: istock

बालों को खुला ना रखें​

गर्मी के मौसम में जहां तक संभव हो बालों को खुला ना रखें। इससे बाल उलझते और टूटते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रेग्नेंट लेडीज के लिए बेस्ट हैं GAUAHAR KHAN के देसी लुक्स, सून टू बी मॉम्स करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें