कुंवारी लड़कियों का बढ़ेगा नूर, जब सावन में पहनेंगी ऐसे हरे-हरे Salwar-Suit

Srishti

Jul 29, 2024

फ्लोरल अनारकली सूट

इस तरह का फ्लोरल अनारकली सूट सावन में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। हालांकि, इस तरह के सूट छोटी हाइड वाली लड़कियों को थोड़ा और छोड़ा ही दिखाते हैं।

Credit: instagram

हरियाली तीज मेकअप टिप्स

नेट वाले सूट

सावन में नेट वाले सूट भी काफी डिमांड में रहते हैं। ये सिंपल भी हों तो खूबसूरत दिखते हैं।

Credit: instagram

सावन व्रत फलाहार

लाइट ग्रीन सूट

अगर आपको ज्यादा चटक रंग नहीं पसंद तो फिर ऐसे हल्के ग्रीन कलर के सूट भी सावन में खूब जचेंगे।

Credit: instagram

पंजाबी सूट

सावन में पंजाबी सूट भी कहर ढाते हैं। ऐसे सूट तो ट्रेडिशनल लुक ज्यादा देते हैं और आपको एकदम देसी दिखाते हैं।

Credit: instagram

सिल्क सूट

सिल्क के सूट सबसे क्लासी और स्टाइलिश लुक देते हैं। इस तरह के सूट को आप घर की पूजा से लेकर ऑफिस तक में कैरी कर सकती हैं ।

Credit: instagram

मॉर्डन सूट

स्ट्रेट सूट के ऐसे डिजाइन सबसे लेटेस्ट हैं। इनके साथ चोकर जूलरी बेहद खूबसूरत लगती है। यंग लड़कियों की तो खूबसूरती में ये चार चांद लगाते हैं।

Credit: instagram

सी-ग्रीन सूट

सी ग्रीन कलर के सूट इन दिनों ट्रेंड में है। सलवार कमीज के ये डिजाइन अगर आप कॉपी करती हैं तो सिंपल के साथ सोबर लुक भी मिलेगा।

Credit: instagram

गाउन अनारकली सूट

गाउन वाले अनारकली सूट डेली तो कोई नहीं पहन सकता लेकिन अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो आप किसी भी पूजा या सावन में आने वाले त्योहार में जरूर पहन सकती हैं।

Credit: instagram

यूनिक डिजाइन

ये सलवार-सूट का सबसे लेटेस्ट डिजाइन है। इसमें आपको अलग से दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि कंधे पर दुपट्टा पहले से ही सेट किया हुआ आता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पैरों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसे खूबसूरत पायल-पाजेब, तीसरा वाला तो सावन के लिए है एकदम बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें