Sep 24, 2024
Avni Bagrolaइन दिनों गोटा पत्ती वर्क की साड़ियों का गजब ट्रेंड चल रहा है। लेटेस्ट लुक के लिए ये वाली डिजाइन तो कलर आप भी ट्राई करें।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये गोटा पत्ती वर्क की साड़ी का लुक बहुत ही ज्यादा शानदार लग रहा है। ये फ्लोरल गोटे का डिजाइन भी काफी प्यारा है।
Credit: Instagram
ट्रेंडी डिजाइन में ये नारंगी सिल्क बांधनी साड़ी पर ट्रेडिशनल गोटा पत्ती बॉर्डर का वर्क भी बहुत कमाल का लग रहा है।
Credit: Instagram
लाल और नारंगी के कॉम्बिनेशन वाली ये बांधनी साड़ी और गोटा किनारी बॉर्डर का लुक बहुत ही देसी ट्रेडिशनल लग रहा है। आप भी इसे सिंपल कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहने।
Credit: Instagram
आसमानी नीले रंग की ये बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लुक की साड़ी और बड़ा सा गोटे का फूल डिजाइन पल्लू में चार चांद लगा रहा है।
Credit: Instagram
इंग्लिश कलर में ये पर्पल का शेड और लहरिया पैटर्न की साड़ी के साथ गोटा पत्ती का वर्क एकदम ही परफेक्ट लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल लुक की ये लाल रंग की साड़ी तो गोटा पत्ती वर्क के साथ सबसे गजब लग रही है।
Credit: Instagram
एलिगेंट और रॉयल लुक की ये गोल्डन और ऑफ वाइट के शेड की साड़ी का लुक भी बेहतरीन है।
Credit: Instagram
रॉयल ब्लू रंग की ये बहुत ही ज्यादा हैवी गोटा पत्ती वर्क की साड़ी तो खूब सुंदर लग रही है। स्वीटहार्ट नेक के ट्रेंडी ब्लाउज के साथ साड़ी का लुक और खिल गया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स