सीएम योगी के गोरखपुर में मिलती है 'बुढ़ऊ चाचा की बर्फी', खाने वाले हो जाते हैं दीवाने

कुलदीप राघव

Aug 14, 2023

सीएम योगी की कर्मभूमि

गोरखपुर शहर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि कहा जाता है।

Credit: Social-Media

ज्यादा मिठाई खाने के नुकसान

गोरखपुर का खानपान

गोरखपुर शहर में खाने पीने की दर्जनों चीजें फेमस हैं। इसकी गिनती पूर्वांचल के खानपान वाले शहरों में होती है।

Credit: Social-Media

खाने की खुशबू

यहां की हवा में खाने की खुशबू बहती है और चटोरे खुद को रोक नहीं पाते हैं।

Credit: Social-Media

फेमस है ये खास बर्फी

गोरखपुर में वैसे तो खाने पीने की दर्जनों चीजें फेमस हैं लेकिन बुढ़ऊ चाचा की बर्फी का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है।

Credit: Social-Media

1968 से मिल रही बर्फी

1968 से यह मिठाई शहर वासियों के मुंह में मिठास घोल रही है। बुढ़ऊ चाचा यानी राकेश कुमार चौधरी के ससुर तिलक चौधरी ने बर्फी बनाने का काम शुरू किया था।

Credit: Social-Media

अब कौन संभाल रहा कमान

2001 में जब बढ़ऊ चाचा नहीं रहे तो उनके दुकान की कमान दामाद रामप्यारे चौधरी ने संभाली।

Credit: Social-Media

शुद्धता ही पहचान

शुद्धता की बात होती है तो गोरखपुर के बरगदवां में बनने वाली बढ़ऊ चाचा की बर्फी का नाम आता है।

Credit: Social-Media

CM योगी को पसंद

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बर्फी को खाना पसंद करते हैं।

Credit: Social-Media

पीएम ने चखा स्वाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे पर उन्होंने भी इसका स्वाद चखा है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंजाबी कुडी लुक में कहर ढाती हैं ये हसीनाएं, फोटो देख कहेंगे 'हाय नी कुड़िए'

ऐसी और स्टोरीज देखें