Mar 15, 2023

BY: अवनि बागरोला

संगीत/कॉकटेल के लिए बेस्ट LEHENGA-SAREE डिजाइंस, गर्ल्स देखें लेटेस्ट कलेक्शन

नेट सीक्वेंस लहंगा-चोली

संगीत नाइट के लिए गर्ल्स इस तरह की आउटफिट पहन सकती हैं। नेट वाले लहंगे पर आप किसी भी शेड की डिजाइनर सीक्वेंस चोली स्टाइल करेंगी तो बढ़िया लुक आएगा।

Credit: Instagram

फिश कट ड्रेस

कॉकटेल और डांस पार्टीज में गर्ल्स ऐसा फिश कट स्कर्ट, ब्रा टॉप और जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। मॉडर्न और स्टाइलिश लुक वाला ये आउटफिट आपके फिगर और लुक में चार चांद लगा देगा।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

क्लासी ग्रे शेड का ये लंबे घेर वाला लहंगा संगीत में बहुत ही प्रिंसेस लुक देगा। गर्ल्स इस एलिगेंट आउटफिट में डांस करती बहुत हसीन लगेंगी, लहंगे के साथ आप सिल्वर रंग की चोली भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

महिला संगीत की शाम के लिए पिंक और लैवेंडर शेड की ये लहंगा साड़ी भी खूब जचेगी। आप भी इसे लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में साटन, वेलवेट या सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

वाइट साड़ी

यंग गर्ल्स पर संगीत में ऐसी अट्रैक्टिव वाइट साड़ी बहुत जमेगी। पर्ल वर्क वाली साड़ी के साथ भी ऐसा ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं। वाइट साड़ी के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज भी अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

शरारा सूट

फ्रॉक पैटर्न की हैवी वर्क वाली कुर्ती के साथ ऐसा एथनिक शरारा बहुत रॉयल लुक देगा।

Credit: Instagram

गोल्डन गाउन

संगीत नाइट्स पर गाउन बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। गर्ल्स संगीत के लिए ऐसा ट्यूब पैटर्न का बॉडी फिट गोल्डन गाउन जरूर ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ब्लैक ड्रेस

कॉकटेल-संगीत पार्टीज में ऐसा सेक्सी नेट का ब्लैक जंपसूट ड्रेस बढ़िया लगेगा। गर्ल्स इस ड्रेस को स्मोकी आई मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

प्लाजो जैकेट ड्रेस

देसी पर मॉर्डन लुक वाला ये प्लाजो जैकेट ड्रेस संगीत में बहुत खिलेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान विष्णु के नामों पर रखें अपने सुंदर से बालक का नाम, जिंदगी में हमेशा रहेगी खुशी

ऐसी और स्टोरीज देखें