Dec 17, 2022
बेटियों को अक्सर पापा की परी कहा जाता है। कई बार बेटियां अपनी मम्मी से ज्यादा पिता के करीब होती हैं। लेकिन, एक रिसर्च में एक नया खुलासा हुआ है।
Credit: istock
अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्च के मुताबिक 14 साल से 22 साल के 26 फीसदी युवाओं को किसी ने किसी बात पर पिता से दूर हो जाती हैं।
Credit: istock
ओहिया स्टेट यूनिवर्सिटी की इस रिसर्च के मुताबिक पिता से बेटों की तुलना में बेटियां 22 फीसदी से ज्यादा उदास रहती हैं।
Credit: istock
रिसर्च के मुताबिक पिता की तुलना में मां से बेटियों की दूरी की आशांका सिर्फ छह फीसदी है।
Credit: istock
किशोर से युवा होने की अवधि में शारीरिक, मानसिक और समाजिक बदलाव आते हैं। इस दौरान पिता की सोच से युवा सहमत नहीं होते हैं।
Credit: istock
रिसर्च में दावा किया गया है कि पहली पीढ़ी के मुकाबले आज की पीढ़ी के युवा माता-पिता से ज्यादा रूठते हैं।
Credit: istock
शोध के मुताबिक पिछले पीढ़ी की तुलना में इस पीढ़ी के युवा अपने पैरेंट्स से ज्यादा दूर हैं।
Credit: istock
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिन रेकजेक के मुताबिक बच्चों और पैरेंट्स को आपसी दूरी मिटाने के लिए काम करना होगा।
Credit: istock
रिन रेकजेक के मुताबिक पढ़े-लिखे और नौकरी करने वाले अपने पिता से इस दूरी को आसानी से कम कर सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More