Dec 17, 2022

मां से ज्यादा पिता से रूठती हैं बेटियां, इस उम्र में बढ़ती हैं पैरेंट्स से दूरियां

Medha Chawla

पापा की परी होती हैं बेटियां

बेटियों को अक्सर पापा की परी कहा जाता है। कई बार बेटियां अपनी मम्मी से ज्यादा पिता के करीब होती हैं। लेकिन, एक रिसर्च में एक नया खुलासा हुआ है।

Credit: istock

पिता से दूर हो जाती हैं बेटियां

अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्च के मुताबिक 14 साल से 22 साल के 26 फीसदी युवाओं को किसी ने किसी बात पर पिता से दूर हो जाती हैं।

Credit: istock

22 फीसदी ज्यादा रहती उदास

ओहिया स्टेट यूनिवर्सिटी की इस रिसर्च के मुताबिक पिता से बेटों की तुलना में बेटियां 22 फीसदी से ज्यादा उदास रहती हैं।

Credit: istock

मां से कम होती है दूरियां

रिसर्च के मुताबिक पिता की तुलना में मां से बेटियों की दूरी की आशांका सिर्फ छह फीसदी है।

Credit: istock

पिता की सोच से नहीं होते सहमत

किशोर से युवा होने की अवधि में शारीरिक, मानसिक और समाजिक बदलाव आते हैं। इस दौरान पिता की सोच से युवा सहमत नहीं होते हैं।

Credit: istock

माता-पिता से ज्यादा रूठते हैं युवा

रिसर्च में दावा किया गया है कि पहली पीढ़ी के मुकाबले आज की पीढ़ी के युवा माता-पिता से ज्यादा रूठते हैं।

Credit: istock

पैरेंट्स से ज्यादा दूर इस पीढ़ी के युवा

शोध के मुताबिक पिछले पीढ़ी की तुलना में इस पीढ़ी के युवा अपने पैरेंट्स से ज्यादा दूर हैं।

Credit: istock

दूरी मिटाने के लिए करना होगा काम

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिन रेकजेक के मुताबिक बच्चों और पैरेंट्स को आपसी दूरी मिटाने के लिए काम करना होगा।

Credit: istock

आसानी से कम कर सकते हैं दूरी

रिन रेकजेक के मुताबिक पढ़े-लिखे और नौकरी करने वाले अपने पिता से इस दूरी को आसानी से कम कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 'E' अक्षर से रखें अपने क्यूट बेबी का नाम, ये रही 2023 की लिस्ट