Sep 20, 2023
BY: Medha Chawlaहिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के समय सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।
Credit: Canva
कहते हैं कि अगर किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी का आशीर्वाद लिया जाए तो कार्य में कोई बाधा या विघ्न नहीं आती।
Credit: Canva
गणेश जी को मिठाई में मोदक सबसे ज्यादा पसंद है।
Credit: Canva
मोदक के बिना गणपति पूजा अधूरी है।
Credit: Canva
आमतौर पर चावल के आटे से बने मोदक गणेश जी को चढ़ाए जाते हैं।
Credit: Canva
भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और सभी विघ्न दूर होते हैं।
Credit: Canva
चावल का आटा 2 कप, चीनी 1 चम्मच, गुड़ 2 कप, नारियल 2 कप (घिसा हुआ), इलायची पाउडर आधा चम्मच, तिल का तेल 1 चम्मच।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स