Nov 13, 2023
दिवाली पर पति संग रोमांटिक हुई आलिया भट्ट बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
दिवाली के लिए आलिया ने खास लाल रंग का लहंगा और गोटा पत्ती सीक्वेंस लहरिये का दुपट्टा स्टाइल किया था।
सास संग आलिया बहुत ही प्यारी बहू वाला अवतार फ्लॉन्ट कर रही हैं।
पति और ससुराल वालों संग कियारा ने भी शानदार अंदाज में दिवाली मनाई थी।
दिवाली पार्टी के लिए कियारा का ये वेलवेट लहंगा लुक और पति संग अठखेलियां करना बहुत ही गजब लग रहा है।
पति रणवीर संग दीपिका ने भी खूब रोमांटिक अंदाज में दिवाली मनाई। लाल सिल्क बनारसी दुपट्टा लुक दीपिका पर खूब खिल रहा है।
विक्की कैटरीना ने भी दिवाली पर खास ट्विनिंग की थी। कैट की फ्लोरल साड़ी खूब सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे रही है।
कैटरीना की ससुराल वालों के साथ वाली दिवाली बहुत ही शानदार रही।
बेबो और सैफ भी दिवाली पर खूब जच रहे थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स