Aug 5, 2023
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सगाई के लिए आलिया ने पिया संग ट्विनिंग की थी।
Credit: Instagram
सहेली आलिया की सगाई में खुशी कपूर ने खास पेस्टल पिंक रंग की प्लीट्स स्टाइल साड़ी फ्लॉन्ट की थी।
एलिगेंट मिरर वर्क साड़ी संग खुशी ने बहुत ही प्यारा मेचिंग ब्लाउज स्टाइल किया था। साड़ी संग कंट्रास्ट रंग की ज्वेलरी भी बेहतरीन लुक देगी।
बेज रंग की हल्के सीक्वेंस वर्क की साड़ी में पलक तिवारी का हुस्न खूब निखर रहा है। ये साड़ी ओपन पल्ला स्टाइल में भी बहुत प्यारा लुक देगी।
हसीन साड़ी संग पलक ने पतली डोरी वाला हॉल्टर नेक का सीक्वेंस ब्लाउज पहना है।
दीपिका स्टाइल की सुहाना की ये साड़ी बहुत ही ज्यादा बवाल लुक दे रही है। यंग गर्ल्स पर ये साड़ी काफी सेक्सी लगेगी।
शिमर सीक्वेंस वाले मैचिंग ब्लाउज के बजाय साड़ी संग सिल्वर सीक्वेंस का ब्लाउज भी खूब खिलेगा।
साड़ी में कल्कि कोचलिन भी कुछ कम नहीं लग रहीं थीं। वायलेट हैंड पेंटेड साड़ी संग कल्कि ने हॉल्टर नेक का ब्लाउज पहना था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स