​भीगा बदन कातिल अदाएं! बरसात में इन हसीनाओं ने साड़ी पहन जमकर दिखाया था अपना हुस्न

Jul 23, 2023

अवनि बागरोला

प्रियंका चोपड़ा

अग्निपथ फिल्म में प्रियंका ने देसी साड़ी लहंगा पहन खूब ठुमके लगाएं थे। पीसी का ये अंदाज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Credit: BCCL

करीना कपूर

3 इडियट्स के गाने में करीना ने नारंगी रंग की कॉटन साड़ी और डीप यू नेक का सीक्वेंस ब्लाउज पहना था।

Credit: BCCL

Anupama home decor ideas

रवीना टंडन

पीली साड़ी में रवीना ने टिप-टिप खूब पानी बरसाया था, साटन की साड़ी रफल स्लीव्स ब्लाउज और रवीना की कातिल अदाएं बहुत ही कमाल थीं।

Credit: BCCL

एश्वर्या राय

सीधे पल्ले की राजस्थानी अंदाज की साड़ी में एश्वर्या का हुस्न गजब ढा रहा है। गांव की गोरी वाला ये लुक काफी आई कैची है।

Credit: BCCL

जैस्मिन भसीन

टीवी की सुंदरी जैस्मिन ने भी बारिश में अपना भीगा बदन खूब फ्लॉन्ट किया है। स्लिट वाली सीक्वेंस की साड़ी जैस्मिन पर खूब खिल रही है।

Credit: BCCL

काजोल

लाल साड़ी और गुलाबी सफेद ब्लाउज में काजोल बवाल लग रही हैं। कुछ कुछ होता है के इस बारिश वाले सीन में काजोल को देख बेशक सबके होश उड़ गए होंगे।

Credit: BCCL

कटरीना कैफ

कटरीना का भीगा बदन और साटन की नारंगी साड़ी बहुत ही ज्यादा कमाल लग रही है। साड़ी संग कैट ने पतली डोरी वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Credit: BCCL

माधुरी दीक्षित

बारिश में कमर मटकाने में माधुरी भी कुछ पीछे नहीं हैं। उनकी ये सफेद साड़ी काफी रेट्रो वाइब्स दे रही है।

Credit: BCCL

सुष्मिता सेन

मैने प्यार क्यूं किया फिल्म में सुष्मिता ने भी ऑरेंज कलर की सेक्सी साड़ी खूब लहराई थी।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रसोई में रखी इन चीजों से बनाएं फेस पैक, मानसून में चिपचिपी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

ऐसी और स्टोरीज देखें