Jul 23, 2023
अवनि बागरोलाअग्निपथ फिल्म में प्रियंका ने देसी साड़ी लहंगा पहन खूब ठुमके लगाएं थे। पीसी का ये अंदाज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
Credit: BCCL
3 इडियट्स के गाने में करीना ने नारंगी रंग की कॉटन साड़ी और डीप यू नेक का सीक्वेंस ब्लाउज पहना था।
Credit: BCCL
पीली साड़ी में रवीना ने टिप-टिप खूब पानी बरसाया था, साटन की साड़ी रफल स्लीव्स ब्लाउज और रवीना की कातिल अदाएं बहुत ही कमाल थीं।
Credit: BCCL
सीधे पल्ले की राजस्थानी अंदाज की साड़ी में एश्वर्या का हुस्न गजब ढा रहा है। गांव की गोरी वाला ये लुक काफी आई कैची है।
Credit: BCCL
टीवी की सुंदरी जैस्मिन ने भी बारिश में अपना भीगा बदन खूब फ्लॉन्ट किया है। स्लिट वाली सीक्वेंस की साड़ी जैस्मिन पर खूब खिल रही है।
Credit: BCCL
लाल साड़ी और गुलाबी सफेद ब्लाउज में काजोल बवाल लग रही हैं। कुछ कुछ होता है के इस बारिश वाले सीन में काजोल को देख बेशक सबके होश उड़ गए होंगे।
Credit: BCCL
कटरीना का भीगा बदन और साटन की नारंगी साड़ी बहुत ही ज्यादा कमाल लग रही है। साड़ी संग कैट ने पतली डोरी वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।
Credit: BCCL
बारिश में कमर मटकाने में माधुरी भी कुछ पीछे नहीं हैं। उनकी ये सफेद साड़ी काफी रेट्रो वाइब्स दे रही है।
Credit: BCCL
मैने प्यार क्यूं किया फिल्म में सुष्मिता ने भी ऑरेंज कलर की सेक्सी साड़ी खूब लहराई थी।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स