Mar 20, 2023

BY: अवनि बागरोला

हल्दी से रिसेप्शन तक के लिए बेस्ट है Krishna Mukherjee की ये ब्राइडल ड्रेसेस, करें ट्राई

हल्दी लुक

ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ शादी की। रॉयल हल्दी सेरेमनी के लिए कृष्णा ने खास सफेद लहंगे को पीले दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

डिजाइनर ब्लाउज

गोल्डन बॉर्डर वाले सफेद लहंगे के साथ कृष्णा ने डीप वी नेक और टैसल वाला बहुत ही डिजाइनर फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

मॉर्डन संगीत लुक

संगीत और कॉकटेल नाइट के लिए कृष्णा ऑरेंज शेड के सीक्वेंस वाले लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं। कृष्णा ने इस लहंगे को नेट के दुपट्टे के साथ बहुत ही मॉर्डन लुक में स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश ब्लाउज

लाल और नारंगी ऑम्ब्रे पैटर्न के लहंगे पर कृष्णा ने स्वीटहार्ट नेक का जालीदार डोरी वाला डिजाइनर ब्लाउज पहना है। हॉट लुक के लिए टू-बी ब्राइड्स इस लहंगे पर लाल या सिल्वर रंग का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

​ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइड

अपने बिग डे के लिए कृष्णा मुखर्जी ट्रेडिशनल बंगाली दुल्हन वाले अवतार में खूब जच रही हैं। कृष्णा ने लाल और सफेद रंग का बहुत ही प्यारा लहंगा चोली पहना था।

Credit: Instagram

एलिगेंट ब्राइडल लुक

घेर वाले एलिगेंट लाल सफेद लहंगे के साथ कृष्णा ने हैवी गोटा पत्ती और पर्ल वर्क वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहना था। लहंगे के साथ कृष्णा ने लाल बॉर्डर वाले नेट के दुपट्टे को भी साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

क्लासिक ज्वेलरी

देसी ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए कृष्णा ने मोतियों का एक लंबा हार, चोकर सेट, मांग टीका और लंबी इयररिंग्स पहनी थी। इसी के साथ कृष्णा ने लहंगे के साथ खास फोटो वाले कस्टमाइज्ड कलीरें भी स्टाइल किए थे।

Credit: Instagram

रिसेप्शन लुक

रिसेप्शन के लिए कृष्णा ने पारसी अवतार में पति चिराग संग खास एंट्री मारी थी। कृष्णा का सीक्वेंस और साटन के खास कॉम्बिनेशन वाला आउटफिट बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है।

Credit: Instagram

क्लासी लुक

रिसेप्शन के लिए कृष्णा ने ऑइवरी शेड के हैवी सीक्वेंस लहंगे को पतले स्ट्रैप वाले साटन के सेक्सी ब्लाउज के साथ पहना था। आप किसी डार्क या कंट्रास्ट शेड के ब्लाउज के साथ भी इस लंहगे को पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tomato Beauty Hacks: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है टोमैटो फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा

ऐसी और स्टोरीज देखें