ऐसे-ऐसे तोहफे लिए अंबानियों की शादी में पहुंचे थे बॉलीवुड सितारे, झट से उड़ा डाले करोड़ों

Mar 11, 2024

अवनि बागरोला

अंबानियों की शादी

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी खूब सुर्खियों में रही। प्री वेडिंग के लिए देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंची थी।

Credit: Instagram

नहीं छोड़ी कोई कसर

बच्चों की शादी में चार चांद लगाने के लिए बेशक ही मुकेश और नीता अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। फंक्शन में करोड़ों खर्च कर अंबानियों ने मशहूर बॉलीवुड सितारों को न्योता भेजा था।

Credit: Instagram

आलिया रणबीर

प्री वेडिंग में आलिया-रणबीर ने भी खूब रंग जमाया, यही नहीं कपल ने अनंत-राधिका को महंगा तोहफा भी दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने राधिका को गुची का डायमंड जड़ा पर्स और अनंत को जॉर्डन के महंगे जूते दिए हैं।

Credit: Instagram

सलमान खान

सलमान ने राधिका को बहुत महंगी डायमंड की ईयररिंग तो अनंत को फिलिप ब्रांड की बहुत ही महंगी कस्टामाइज्ड घड़ी तोहफे में दी है।

Credit: Instagram

शाहरुख खान

किंग खान और अंबानी परिवार के बीच का रिश्ता काफी गहरा रहा है। शाहरुख ने कपल को प्री वेडिंग गिफ्ट के तौर पर लग्जरी स्पोर्ट्स कार दी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ के आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

करीना सैफ

करीना और सैफ ने दुल्हन राधिका को बहुत महंगा डायमंड का कस्टमाइज्ड हैंडबैग और अनंत को वॉलेट गिफ्ट किया है। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

Credit: Instagram

सिद्धार्थ कियारा

सिड और कियारा ने कपल को गोल्ड और डायमंड के प्यारे से गणपति जी और लक्ष्मी जी गिफ्ट किए हैं।

Credit: Instagram

दीपिका रणवीर

दीपवीर भी कपल को गिफ्ट देने में पीछे नहीं हटे, दोनों ने मिलकर अनंत और राधिका को लग्जरी ब्रांड की डायमंड जड़ी बहुत ही महंगी कपल घड़ियां दी हैं।

Credit: Instagram

विक्की कैटरीना

अंबानियों के प्री वेडिंग में विक्की और कैटरीना ने एक लग्जरी ब्रांड का ब्रेसलेट तो डायमंड का नेकलेस गिफ्ट किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'दिल दुखाया है तो माफी भी मांगो...',जिंदगी बदल देंगी जया किशोरी की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें