Feb 26, 2024
अवनि बागरोलासाल 2024 में इन बॉलीवुड हसीनाओं के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। ऐसे में गोद भराई के लिए टू बी मॉम ये साड़ी-लहंगे तो सूट ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल शेड वाला हैवी वर्क ये ऑफ शोल्डर चोली वाला लहंगा भी प्रेगनेंसी में खूब खिलेगा।
Credit: Instagram
गोल्डन शेड की जरी और बीड्स वर्क वाली ये साड़ी भी प्रेगनेंसी के ग्लो के साथ खूब सुंदर लगेगी।
Credit: Instagram
नियॉन रंग का ये सीक्वेंस लहंगा भी प्रेगनेंट लेडीज पर बहुत अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
गोल्डन रंग की ये सिल्क साड़ी अनुष्का ने अपनी प्रेगनेंसी के वक्त ही पहनी थी, प्लीट्स स्टाइल में ऐसी साड़ी गोद भराई पर बढ़िया लगेगी।
Credit: Instagram
बीड्स और गोटा पत्ती वर्क का ऐसा पेस्टल लहंगा भी प्रेगनेंसी में खूब जचेगा।
Credit: Instagram
बैंगनी रंग की बनारसी साड़ी और हरे रंग का कंट्रास्ट ब्लाउज भी प्रेगनेंट यामी पर गजब लग रहा है।
Credit: Instagram
लाल रंग का ये सिल्क सूट सिंपल लुक के लिए प्रेगनेंसी में पहना जा सकता है।
Credit: Instagram
पीले रंग का चिकनकारी लहंगा भी टू बी मॉम्स पर खूब सजेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स