सफेद सूट संग खूब लहराएं फुलकारी से चिकनकारी तक ये हसीन दुपट्टे, देखें कलेक्शन

Aug 12, 2023

अवनि बागरोला

ऑर्गेंजा दुपट्टा

स्वतंत्रता दिवस पर सफेद कुर्ती पहन रही हैं, तो हिना खान का ये फ्लोरल ऑर्गेंजा दुपट्टा एकदम परफेक्ट है।

Credit: Instagram

लहरिया दुपट्टा

कियारा आडवाणी का ये गुलाबी लहरिए का दुपट्टा भी सफेद सूट पर खूब कंट्रास्टिंग और प्यारा लुक देगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती दुपट्टा

प्रिंटेड फ्लोरल सलवार कुर्ती के साथ आलिया ने गोटा पत्ती वर्क का कॉटन का दुपट्टा कैरी किया है।

Credit: Instagram

चिकनकारी दुपट्टा

सफेद चिकनकारी शरारा सेट संग सारा ने मल्टीकलर की चिकनकारी वर्क वाली चुन्नी बहुत ही एलिगेंट अंदाज में स्टाइल की है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क दुपट्टा

शहनाज गिल का मिरर वर्क गोल्डन बॉर्डर वाला दुपट्टा भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

फुलकारी दुपट्टा

सफेद सूट पर आप भी शानदार लुक के लिए जान्हवी जैसा कंट्रास्टिंग फुलकारी दुपट्टा लहरा सकती हैं।

Credit: Instagram

पर्ल सीक्वेंस दुपट्टा

हानिया आमिर का ये पर्ल और सीक्वेंस की लड़ी वाला दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे दुपट्टा

सफेद कुर्ती और लेगिंग संग सारा ने ऑम्ब्रे शेड का दुपट्टा सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर अंदाज में स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

नियॉन दुपट्टा

मलाइका अरोड़ा का ये नियॉन ट्राई कलर स्टाइल का दुपट्टा भी स्वतंत्रता दिवस के लिए जबरदस्त है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​खूब मिल बांट के गहने-कपड़ें पहनती हैं अंबानी लेडीज, स्नेह देख भर जाएंगी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें